फेस्टिव सीजन ला रहा खुशियों की सौगात, E-Commerce सेक्टर में 7 लाख लोगों को मिलेगी जॉब !

Upcoming Jobs in E-Commerce: जुलाई में अलग-अलग ई-कॉमर्स कंपनियों के फेस्टिवल शॉपिंग की शुरुआत के साथ ही इस सेक्टर में लास्ट माइल लोकेशन डिलीवरी (रिमोट एरिया में डिलिवरी) और गोदाम ऑपरेट करने की जॉब्स में अस्थायी कर्मचारियों के लिए लगभग 200,000 खाली जगह हैं।

ई-कॉमर्स में आगामी नौकरियाँ

मुख्य बातें
  • फेस्टिव सीजन में मिलेंगी 7 लाख नौकरियां
  • नई रिपोर्ट में लगाया गया है अनुमान
  • छोटे शहरों में भी मिलेंगे मौके

Upcoming Jobs in E-Commerce: त्योहारी सीजन करीब आ गया है। इसके साथ ही भारतीय ई-कॉमर्स (E-Commerce) कंपनियां त्योहारी सीजन में कस्टमर्स की शॉपिंग डिमांड को पूरा करने के लिए तैयारी कर रही हैं। इससे नई नौकरियां भी पैदा होंगी। शॉपिंग एक्टिविटी में उछाल से 2023 की दूसरी छमाही (जुलाई-दिसंबर) में लगभग 700,000 गिग नौकरियां जनरेट होने का अनुमान है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

2 लाख पद हैं खाली

टीमलीज की एक नई स्टडी में कहा गया कि जुलाई में अलग-अलग ई-कॉमर्स कंपनियों के फेस्टिवल शॉपिंग की शुरुआत के साथ ही इस सेक्टर में लास्ट माइल लोकेशन डिलीवरी (रिमोट एरिया में डिलिवरी) और गोदाम ऑपरेट करने की जॉब्स में अस्थायी कर्मचारियों के लिए लगभग 200,000 खाली जगह हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed