फेस्टिव सीजन आने वाला है, अगर आप ये 6 वित्तीय कदम उठाएंगे तो रहेंगे मजे में

Festive Season Financial Steps: त्योहारी सीजन आने वाला है, आप इसमें जमकर खरीददारी करेंगे। अगर आप फाइनेंश से जुड़े कुछ बातों पर ध्यान रखेंगे तो आपका यह फेस्टिव सीजन मजे में गुजरेंगे।

इन वित्तीय कदम से त्योहारी सीजन में खरीददारी में मिलेगा लाभ (तस्वीर-Canva)

Festive Season Financial Steps: फेस्टिव सीजन बस शुरू होने वाला है। इसका बेसब्री से सब इंतजार करते हैं क्योंकि हर तरफ रौनक होती है और बाजार में कई तरह के आकर्षक ऑफर होते है। त्योहारी सीजन के कारण आपकी जेब पर भी असर पड़ेगा क्योंकि आप अपने परिजनों के लिए गिफ्ट और अपने घर को सजाने के लिए चीजें खरीदेंगे। यह सीजन आपके बजट को हिला सकता है। लेकिन अगर आप कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखेंगे तो आप आसानी से फेस्टिव सीजन का मजा ले सकते हैं। आइए जानते हैं क्या करना चाहिए।

लिस्ट तैयार करें, बजट बनाएं

आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी सूची तैयार करें। यह सिर्फ जरुरत की खरीदारी करने का एक अच्छा और प्रभावी तरीका है। सूची आपको उन चीजो से दूर रखेगी जिनकी आपको जरूरत नहीं है। फिर इस लिस्ट के हिसाब से अपना बजट तैयार करें। यह लिस्ट आपको अपना बजट सीमित में ही खर्च करने में मदद करेगी।

छूट की तुलना करें

यह करना जरूरी है। इससे आपको यह पता चलता है कि कौन सा ऑफर आपके लिए सबसे लाभदायक है। आमतौर पर सभी दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए छूट देते है। कई बार त्योहारी सीजन के दौरान कीमतें बढ़ा दी जाती हैं और उन पर छूट दी जाती है जिस से आपको लगे कि कीमत कम कर दी गयी है। वास्तविक छूट का आकलन करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आज की कीमतों की तुलना छूट वाले बिक्री अवधि की कीमतों से करें। ऑनलाइन और भौतिक खुदरा दुकानों के बीच कीमतों की तुलना करने से आपको सही सौदा मिलने में मदद मिलेगी।
End Of Feed