Survey: पहली छमाही में कम लोगों की छंटनी, आईटी के वरिष्ठ पेशेवरों पर पड़ेगी सबसे ज्यादा मार

29 प्रतिशत नियोक्ताओं ने सिर्फ नई भर्तियों की बात कही है जबकि 17 प्रतिशत ने कर्मचारियों की संख्या बरकरार रखने की बात कही है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

नियोक्ताओं का मानना है कि साल 2023 की पहली छमाही में छंटनियां घटेंगी। हालांकि, आईटी क्षेत्र से जुड़ी नौकरियों और वरिष्ठ पदों पर तैनात पेशेवरों पर छंटनी की मार अधिक पड़ने की आशंका है। जॉब पोर्टल नौकरी डॉट कॉम की तरफ से 1,400 नियोक्ताओं के बीच कराए गए एक सर्वेक्षण में यह अनुमान जाहिर किया गया है। गुरुवार को जारी इस सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ चार प्रतिशत प्रतिभागियों ने ही साल की पहली छमाही में छंटनी किए जाने की आशंका जताई है।

संबंधित खबरें

आईटी उद्योग पर छंटनी की सबसे अधिक मार पड़ेगी

संबंधित खबरें

हालांकि, 10 क्षेत्रों के नियोक्ताओं के बीच कराए गए सर्वे से पता चलता है कि आईटी उद्योग पर अगले कुछ महीनों में छंटनी की सबसे अधिक मार पड़ सकती है। इसके अलावा कारोबार विकास, विपणन, मानव संसाधन और परिचालन से जुड़ी नौकरियों में भी कटौती की जा सकती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed