ये बिजनेसमैन कहलाते हैं गांधी के 5वें बेटे, परिवार ने भारतीयों को दिया 'हमारा बजाज'

Fifth Son of Mahatma Gandhi: 4 नवंबर 1889 को महाराष्ट्र के वर्धा में जन्मे जमनालाल की शादी सिर्फ 12 साल की उम्र में हो गई थी। उन्होंने 1906 में सिर्फ 17 साल की उम्र में वर्धा में अपना फैमिली बिजनेस संभाला और कई कारखाने और कंपनियां स्थापित कीं।

महात्मा गांधी के पांचवें पुत्र कौन हैं

मुख्य बातें
  • जमनालाल बजाज हैं गांधीजी के 5वें बेटे
  • बजाज ग्रुप के हैं फाउंडर
  • आजादी के आंदोलनों में दिया योगदान

Fifth Son of Mahatma Gandhi: महात्मा गांधी के 4 बेटे थे, जिनके नाम हरिलाल, मणिलाल, रामदास और देवदास हैं। इनके नाम तो आपने कहीं पढ़े या सुने होंगे। मगर आपने कभी महात्मा गांधी के 5वें बेटे के बारे में सुना है? दरअसल गांधीजी ने जमनालाल बजाज (Jamnalal Bajaj) को गोद लिया था, जो कि बजाज ग्रुप (Bajaj Group) के फाउंडर हैं।

संबंधित खबरें

जमनालाल बजाज फाउंडेशन के अनुसार वे एक मानवतावादी, स्वतंत्रता सेनानी, परोपकारी, समाज सुधारक और महात्मा गांधी के समर्पित अनुयायी थी। खास बात यह है कि उन्हें महात्मा गांधी का फाइनेंसर भी माना जाता है, जिन्होंने आजादी के आंदोलनों में गांधीजी की आर्थिक मदद की थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed