बिना Form 16 के फाइल करें ITR, सैलरी स्लिप से बन जाएगी बात, जानें नियम
फॉर्म 16 न होने पर टैक्यपेयर फॉर्म 26एएस (Form 26AS) के साथ अपनी सैलरी स्लिप (Salary Slip) का उपयोग कर सकते हैं। फॉर्म 26एएस आयकर विभाग की तरफ से जारी किया गया एक सालाना टैक्स स्टेटमेंट है।
बिना फॉर्म 16 के आईटीआर
- बिना फॉर्म 16 के भरें आईटीआर
- सैलरी स्लिप से हो जाएगा फाइल
- सैलरी स्लिप में होती है अहम डिटेल
ITR Without Form 16 : एम्प्लॉयर्स (कंपनियों) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अभी तक फॉर्म 16 जारी नहीं किए हैं। हालांकि सैलेरी पाने वाले लोग फॉर्म 16 (Form 16) के बिना भी आयकर रिटर्न (ITR) फाइल कर सकते हैं। आयकर विभाग ने आकलन वर्ष (एसेसमेंट ईयर या एवाई) 2023-24 के लिए पहले से भरे (प्रीफिल्ड) हुए डेटा के साथ ITR-1 और 4 के ऑनलाइन फॉर्म को जारी या इनेबल कर दिया है। बाकी आईटीआर/फॉर्म के लिए सॉफ्टवेयर/यूटिलिटीज जल्द ही इनेबल हो जाएंगे और इससे संबंधित जानकारी टैक्सपेयर्स को ई-फाइलिंग पोर्टल (E-Filling Portal) पर उपलब्ध कराई जाएगी।
बिना फॉर्म 16 के आईटीआर फाइलिंग
फॉर्म 16 न होने पर टैक्यपेयर फॉर्म 26एएस (Form 26AS) के साथ अपनी सैलरी स्लिप (Salary Slip) का उपयोग कर सकते हैं। फॉर्म 26एएस आयकर विभाग की तरफ से जारी किया गया एक सालाना टैक्स स्टेटमेंट है। आप TRACES वेबसाइट से या अथॉराइज्ड बैंकों की नेटबैंकिंग सुविधा का उपयोग करके फॉर्म 26एएस डाउनलोड कर सकता है।
सैलरी स्लिप में अहम डिटेल
सैलरी स्लिप में सैलरी कंपोनेंट के साथ-साथ की गई सभी डिडक्शंस की डिटेल होती है। टैक्सपेयर्स को यह देखना चाहिए कि सभी डिटेल जैसे एडिश्नल इनकम, HRA पर डिडक्शन क्लेम, धारा 80सी और 80डी के तहत कटौती और बाकी की कैलकुलेशन की घई हो।
अगर ग्रॉस इनकम, टोटल डिडक्शन और कुल टीडीएस फॉर्म 26एएस में मौजूद राशि के समान है, तो करदाता फॉर्म 16/16ए की मदद के बिना भी अपना आईटीआर फाइल करने के लिए प्रोसीड कर सकते हैं।
कब मिलेगा फॉर्म 16
नियम के अनुसार एम्प्लॉयर्स को इसे हर साल अगले साल (जिस वित्तीय वर्ष में कर काटा गया है उसके तुरंत बाद) के 15 जून को या उससे पहले जारी करना होता है। टैक्सपेयर्स को फॉर्म 16 जारी किया जाना जरूरी है।
कौन फाइल कर सकता है आईटीआर
जो लोग आईटीआर ऑनलाइन फाइल करना चाहते हैं और आईटीआर 1 और आईटीआर 4 फॉर्म का उपयोग करने के योग्य हैं, वे अब आईटीआर फाइल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited