2000 के नोट बदलने की बढ़ेगी डेट, 500 के नोट होगें बंद,आएंगे 1000 रुपये के नोट? जानें सरकार ने क्या दिया जवाब
Rs 2000 Notes Exchange deadline: भारतीय रिजर्व बैंक मई में 2000 के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान कर चुका है और इन नोटों को बैंकों में जमा करने के लिए 30 सितंबर आखिरी तारीख निर्धारित की गई है।
इंडियन करेंसी
Rs 2000 Notes Exchange deadline: भारतीय रिजर्व बैंक मई में 2000 के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान कर चुका है और इन नोटों को बैंकों में जमा करने के लिए 30 सितंबर आखिरी तारीख निर्धारित की गई है। लेकिन, लोगों के मन में सवाल है कि क्या इस डेडलाइन को आगे बढ़ाया जाएगा? साथ इसके बाद लोगों के बीच बहस हो रही थी कि अब 500 के नोट भी बंद होंगे साथ ही 1000 के नोट को सर्कुलेशन में लाया जाएगा। ऐसे में सरकार ने सभी तरह की अटकलों पर जवाब दे दिया है।
सरकार ने क्या दिया जवाब
जनता के इस सवाल को संसद में सांसदों ने सरकार से पूछा था। हालांकि, वित्त मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि 2000 के नोटों को बैंकों में जमा कराने की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी यानी 30 सितंबर तक आप अपने पास रखे 2000 के नोट बैंकों में जमा करा दें।
संसद के मॉनसून सत्र में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले समेत कई सांसदों ने 2000 के नोटों को लेकर सरकार से कई सवाल पूछे। जिसके जवाब वित्त मंत्री ने दिए।
1,000 के नोट को शुरू करने पर क्या कहा?
वित्त राज्य मंत्री ने कहा- आरबीआई के अनुसार, 2000 के नोट की निकासी करेंसी मैनेजमेंट ऑपरेशन था जिसे जनता को किसी भी असुविधा या अर्थव्यवस्था में किसी भी व्यवधान से बचने के लिए योजनाबद्ध किया गया था। इसके अलावा, 2000 रुपये के नोटों के विनिमय/निकासी से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए देश भर में अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोटों का पर्याप्त बफर स्टॉक है। साथ सरकार ने किसी भी तरह के नोट के डिमॉनिटाइजेशन की बात मना कर दिया है। इस तरह 500 के नोट जैसे चल रहे हैं वैसे चलते रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited