वित्त मंत्री का दावा- दिखने लगे हैं NPA कम करने के प्रयासों के नतीजे, सरकारी बैंकों का बढ़ा मुनाफा

Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ट्वीट के माध्यम से कहा कि एनपीए को कम करने और सरकारी बैंकों की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए सरकार के प्रयास ठोस परिणाम दिखा रहे हैं।

वित्त मंत्री का दावा- दिखने लगे हैं NPA कम करने के प्रयासों के नतीजे

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को कहा कि फंसे कर्ज यानी गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) को कम करने के सरकार के प्रयासों के परिणाम अब दिखने लगे हैं। उन्होंने कहा सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में सामूहिक रूप से 50 प्रतिशत बढ़कर 25,685 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

संबंधित खबरें

वहीं, 2022-23 की पहली छमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों का शुद्ध लाभ 32 प्रतिशत उछलकर 40,991 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

संबंधित खबरें

सीतारमण ने ट्वीट किया, ‘‘एनपीए को कम करने और पीएसबी की वित्तीय स्थिति को और मजबूत करने के लिए सरकार के निरंतर प्रयास अब ठोस परिणाम दिखा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी 12 सरकारी बैंकों का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 25,685 करोड़ रुपये और पहली छमाही में बढ़कर 40,991 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसमें सालाना आधार पर क्रमश: 50 प्रतिशत और 31.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed