Budget: प्री-बजट बैठकें शुरू, इंफ्रा सेक्टर के लोगों से मिलीं वित्त मंत्री

Budget: बजट 2023-24 (Budget 2023-24) को संसद के बजट सत्र के पहले भाग के दौरान 1 फरवरी को पेश किया जाना है।

Budget: प्री-बजट बैठकें शुरू, कई स्टेक होल्डर्स से मिलीं वित्त मंत्री

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कई स्टेक होल्डर्स के साथ बजट (Budget) से पहले के परामर्श की शुरुआत कर दी है। बैठक का आयोजन वर्चुअली किया गया। इसमें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, भागवत किशनराव कराड और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। इस बार का बजट बेहद खास होगा क्योंकि देश में महंगाई एक चिंता का विषय बन गया है। ऐसे में देखना ये होगा कि सरकार देश में मुद्रास्फीति को कम करने के लिए क्या ऐलान करती है। आज वित्त मंत्री कृषि के विशेषज्ञ और कृषि प्रसंस्करण उद्योग के प्रतिनिधियों से मिलीं।

संबंधित खबरें

बुनियादी ढांचा उद्योग ने बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ सोमवार को बैठक में माल एवं सेवा कर (GST) को युक्तिसंगत बनाने, बैंक से कर्ज को सुगम बनाने और सार्वजनिक व्यय बढ़ाने की मांग की। उद्योग संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने 5जी नेटवर्क और सेवाओं के क्रियान्वयन के बीच वित्त मंत्री के समक्ष प्रस्तुत अपने प्रतिवेदन में दूरसंचार क्षेत्र में शुल्क और करों में कटौती की भी मांग की।

संबंधित खबरें

टेलिकॉम सेक्टर की मांगे

संबंधित खबरें
End Of Feed