India GDP growth: जीडीपी में मजबूत बढ़ोतरी के संकेत, लेकिन सप्लाई चेन पर मंडरा रहा संकट
India GDP growth: अक्टूबर और नवंबर 2023 में HFI से मजबूत आर्थिक गतिविधियों का पता चलता है। इस दौरान पीएमआई विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में भी विस्तार देखा गया। देश ने सितंबर तिमाही में 7.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की जून छमाही में जीडीपी 7.7 प्रतिशत की दर से बढ़ी।

GDP
सप्लाई चेन बाधित होने की आशंका
वित्त मंत्रालय की वित्त वर्ष 2023-24 की अर्द्धवार्षिक आर्थिक समीक्षा में कहा गया कि उन्नत देशों में मुद्रास्फीति के बढ़ते दबाव और लगातार जियो-पॉलिटिकल तनाव के कारण सप्लाई चेन में फिर से बाधा पैदा हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो बढ़ोतरी में गिरावट का जोखिम सामने आ सकता है। हालांकि, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की घरेलू आर्थिक रफ्तार और स्थिरता, कच्चे माल की लागत का कम दबाव और नीतियों में निरंतरता से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
मजबूत बढ़ोतरी
देश ने सितंबर तिमाही में 7.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की जून छमाही में जीडीपी 7.7 प्रतिशत की दर से बढ़ी। रिपोर्ट कहती है कि मजबूत घरेलू मांग होने से विनिर्माण और सेवाओं के मूल्य-वर्धन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसके मुताबिक, नीतिगत दरों में बढ़ोतरी से मुद्रास्फीति में नरमी आई है लेकिन यह निर्धारित लक्ष्य तक लाने के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे मौद्रिक सख्ती का दौर लंबा खिंच सकता है और वैश्विक उत्पादन में कम वृद्धि का सबब बन सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्य रूप से स्थिर और घटती मुख्य मुद्रास्फीति के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में दबाव कम हुआ है। हालांकि मौसमी कारणों से सप्लाई चेन बाधित होने से खाद्य मुद्रास्फीति अस्थिर रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Gold-Silver Price Today 12 May 2025: आज 3000 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतें भी कम, जानें अपने शहर का रेट

Stock Market Today: जोरदार छलांग के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 2,975 के पार, NIFTY 916.70 में अंक उछाल

एक सेकेंड में 100 गुना बढ़ गया शेयर प्राइस...Groww ने ऐसे बनाया निवेशकों को करोड़पति! बाद में हुआ कुछ ऐसा

अडानी ग्रुप का ग्रीन मिशन, माइनिंग ट्रांसपोर्ट में शामिल हुआ भारत का पहला हाइड्रोजन से चलने वाला ट्रक

पैसों को लेकर Rich Dad Poor Dad के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी का नया नजरिया, जानकर हो जाएंगे दंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited