होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

India GDP growth: जीडीपी में मजबूत बढ़ोतरी के संकेत, लेकिन सप्लाई चेन पर मंडरा रहा संकट

India GDP growth: अक्टूबर और नवंबर 2023 में HFI से मजबूत आर्थिक गतिविधियों का पता चलता है। इस दौरान पीएमआई विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में भी विस्तार देखा गया। देश ने सितंबर तिमाही में 7.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की जून छमाही में जीडीपी 7.7 प्रतिशत की दर से बढ़ी।

GDPGDPGDP
GDP

India GDP growth: अक्टूबर और नवंबर के दौरान वाहन बिक्री और बिजली की खपत सहित तेज गति से मिलने वाले संकेतक (HFI) वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी और चौथी तिमाही में मजबूत आर्थिक गतिविधियों की तरफ इशारा कर रहे हैं। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में यह बात कही। अक्टूबर और नवंबर 2023 में HFI से मजबूत आर्थिक गतिविधियों का पता चलता है। इस दौरान पीएमआई विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में भी विस्तार देखा गया। आईआईपी और आठ प्रमुख ढांचागत उद्योगों के सूचकांक भी अक्टूबर में विनिर्माण गतिविधियों में वृद्धि को दर्शाते हैं।

सप्लाई चेन बाधित होने की आशंका

वित्त मंत्रालय की वित्त वर्ष 2023-24 की अर्द्धवार्षिक आर्थिक समीक्षा में कहा गया कि उन्नत देशों में मुद्रास्फीति के बढ़ते दबाव और लगातार जियो-पॉलिटिकल तनाव के कारण सप्लाई चेन में फिर से बाधा पैदा हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो बढ़ोतरी में गिरावट का जोखिम सामने आ सकता है। हालांकि, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की घरेलू आर्थिक रफ्तार और स्थिरता, कच्चे माल की लागत का कम दबाव और नीतियों में निरंतरता से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

End Of Feed