जवान होते ही बेटा बन जाएगा 50 लाख का मालिक, घर-गाड़ी की नहीं रहेगी टेंशन
Investment Planning For Child: लॉन्ग टर्म के लिए म्यूचुअल फंड को अच्छा निवेश ऑप्शन माना जाता है। आप अपने बेटे के नाम से म्यूचुअल फंड स्कीम में एसआईपी के जरिए हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश कर सकते हैं। आपको बेटे के जन्म से उसके 18 साल का होने तक लगातार निवेश करना होगा।

बच्चे के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग
- म्यूचुअल फंड के जरिए करें प्लानिंग
- जोड़ लेंगे 53 लाख का फंड
- बेटे के फ्यूचर की नहीं रहेगी टेंशन
Investment Planning For Child: महंगाई के लिहाज से आपको किसी भी फ्यूचर की जरूरत के बहुत जल्दी ही फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू करनी चाहिए। ऐसी जरूरतों में घर, गाड़ी या बच्चों की शिक्षा और शादी हो सकती है। बच्चों फ्यूचर के लिए प्लानिंग बहुत जरूरी है। यदि आप चाहते हैं कि आपका बेटा जवान होते ही घर-गाड़ी खरीद सके तो उसके लिए तैयारी आपको करनी होगी। आपको बच्चे के जन्म से ही उसके लिए निवेश करना होगा। आगे जानिए कैसे आप बच्चे के लिए उसके जवान होने तक 50 लाख रु जोड़ सकते हैं।
संबंधित खबरें
म्यूचुअल फंड से करें प्लानिंग
लॉन्ग टर्म के लिए म्यूचुअल फंड को अच्छा निवेश ऑप्शन माना जाता है। आप अपने बेटे के नाम से म्यूचुअल फंड स्कीम में एसआईपी के जरिए हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश कर सकते हैं। आपको बेटे के जन्म से उसके 18 साल का होने तक लगातार निवेश करना होगा।
ऐसे बनेंगे 50 लाख रु
आपके पास 18 साल होंगे। इन 18 सालों में लगातार हर महीने एसआईपी के जरिए 7000 रु का निवेश करें। इससे आपकी निवेश राशि 15.12 लाख रु होगी। वहीं इस पर आपको अनुमानित 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
12 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ आपको 38.46 लाख रु का फायदा होगा। बेटे के 18 साल का होने पर उसे 53.58 लाख रु (15.12 लाख निवेश के और 38.46 लाख रिटर्न के) मिलेंगे, जिससे वो आराम से घर-गाड़ी खरीद सकता है।
13 साल की कैलकुलेशन
यदि आप बेटे के 5 साल की आयु से उसके निवेश शुरू करते हैं तो उसकी 18 साल की उम्र तक 13 सालों में करीब 49 लाख रु का फंड तैयार हो जाएगा। पर इसके लिए आपको हर महीने 13000 रु की एसआईपी करनी होगी। यहां भी 12 फीसदी अनुमानित रिटर्न माना गया है।
ध्यान रहे कि यहां रिटर्न पूरी तरह अनुमानित है, जो कम-ज्यादा रह सकता है।
ये हैं जोरदार रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड
- क्वांट स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ : 26.56 फीसदी
- क्वांट टैक्स प्लान डायरेक्ट-ग्रोथ : 23.91 फीसदी
- क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड डायरेक्ट-ग्रोथ : 23.04 फीसदी
- एक्सिस स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ : 22.37 फीसदी
- क्वांट एक्टिव फंड डायरेक्ट-ग्रोथ : 21.82 फीसदी
ईटी मनी के अनुसार इन स्कीमों का ये बीते 5 सालों का सालाना रिटर्न है
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर म्यूचुअल फंड की अनुमानित कैलकुलेशन बताई गयी है, निवेश की सलाह नहीं गई है। म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

US China trade war: डोनाल्ड ट्रंप का चीन को अल्टीमेटम, अगर टैरिफ नहीं हटाए तो लगेगा 50% एक्स्ट्रा चार्ज

Piyush Goyal: भारत को मिलेगा बड़ा मौका! ट्रंप के टैरिफ संकट पर बोले पीयूष गोयल, बाजार की उठापटक में छिपा है सुनहरा अवसर

US Market Today: सिर्फ 3 दिनों में अमेरिकी बाजार तबाह! खुलते ही Dow 1300 अंक टूटा, S&P 500 भी डूबा – अब क्या होगा?

Pakistan stock market crash: पाकिस्तान के शेयर बाजार का क्या रहा हाल, ऐसा गिरा कि बंद कर दी गई ट्रेडिंग

Tata Steel Q4 report 2025: टाटा स्टील का उत्पादन घटा, लेकिन बिक्री में आई तेजी; जानें चौथी तिमाही का पूरा हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited