जवान होते ही बेटा बन जाएगा 50 लाख का मालिक, घर-गाड़ी की नहीं रहेगी टेंशन

Investment Planning For Child: लॉन्ग टर्म के लिए म्यूचुअल फंड को अच्छा निवेश ऑप्शन माना जाता है। आप अपने बेटे के नाम से म्यूचुअल फंड स्कीम में एसआईपी के जरिए हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश कर सकते हैं। आपको बेटे के जन्म से उसके 18 साल का होने तक लगातार निवेश करना होगा।

बच्चे के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग

मुख्य बातें
  • म्यूचुअल फंड के जरिए करें प्लानिंग
  • जोड़ लेंगे 53 लाख का फंड
  • बेटे के फ्यूचर की नहीं रहेगी टेंशन

Investment Planning For Child: महंगाई के लिहाज से आपको किसी भी फ्यूचर की जरूरत के बहुत जल्दी ही फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू करनी चाहिए। ऐसी जरूरतों में घर, गाड़ी या बच्चों की शिक्षा और शादी हो सकती है। बच्चों फ्यूचर के लिए प्लानिंग बहुत जरूरी है। यदि आप चाहते हैं कि आपका बेटा जवान होते ही घर-गाड़ी खरीद सके तो उसके लिए तैयारी आपको करनी होगी। आपको बच्चे के जन्म से ही उसके लिए निवेश करना होगा। आगे जानिए कैसे आप बच्चे के लिए उसके जवान होने तक 50 लाख रु जोड़ सकते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

म्यूचुअल फंड से करें प्लानिंग

संबंधित खबरें
End Of Feed