New Financial Rules: 1 मई से बदलेंगे पैसों से जुड़े 6 नियम, सेविंग अकाउंट से लेकर LPG रेट पर पड़ेगा असर

Financial Rules To Change From 1 May: 1 मई से यस बैंक मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) से जुड़े नियम बदलने जा रहा है। यस बैंक के प्रो मैक्स अकाउंट में MAB की लिमिट 50,000 रुपये की होगी। इस पर मैक्सिमम चार्ज 1,000 रुपये होगा। वहीं सेविंग अकाउंट प्रो प्लस, यस एसेंस एसए और यस रेस्पेक्ट एसए में MAB लिमिट 25,000 रुपये की होगी।

1 मई से बदलेंगे पैसों से जुड़े 6 नियम

मुख्य बातें
  • 1 मई से बदलेंगे कई नियम
  • नए LPG रेट होंगे घोषित
  • पैसों से जुड़े 6 नए नियम होंगे लागू
Financial Rules To Change From 1 May: हर महीने की शुरुआत में कुछ नए फाइनेंशियल बदलाव लागू होते हैं। 2 दिन बाद मई का महीना शुरू होने जा रहा है और मई की शुरुआत से ही पैसों से जुड़े कुछ बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का असर आपकी जेब पर भी पड़ सकता है। इनमें एलपीजी के दामों के अलावा बैंकों के बचत खाते से जुड़े बदलाव भी शामिल हैं। जिन बैंको के नियम बदलेंगे, उनमें Yes Bank और ICICI Bank शामिल हैं। आगे जानिए इन सभी बदलावों के बारे में।
ये भी पढ़ें -

LPG, CNG और PNG की कीमत

महीने के पहले दिन ही रिव्यू के बाद एलपीजी सिलेंडर के नए दाम घोषित किए जाते हैं। इनमें कमर्शियल और घरेलू सिलेंडर के दाम शामिल होते हैं। इनके दामों में बढ़ोतरी, कटौती या कोई बदलाव न होना भी शामिल है। एलपीजी के साथ ही CNG और PNG के दाम भी घोषित किए जाते हैं।
End Of Feed