सेबी ने 2 कंपनियों के IPO को दी मंंजूरी, जानें बैंक और लॉजिस्टिक कंपनी का प्लान

IPO latest Update:फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ में 625 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक और निवेशक 1.7 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।

दो कंपनियों के मिली मंजूरी

IPO latest Update, Fincare Small Finance Bank And Western Carrier IPO:फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड और लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड को आईपीओ) के जरिये फंड जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है।दोनों कंपनियों ने मई और जून के बीच सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए थे। इन्हें 15 से 22 सितंबर के बीच नियामक से ‘निष्कर्ष पत्र’ मिल गया है। सेबी की ओर से यह जानकारी दी गई है। फिनकेयर इसके तहत 625 करोड़ रुपये और वेस्टर्न कैरियर्स आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाएगी।

क्या है प्लानिंग

दिए गए दस्तावेजों के अनुसार, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ में 625 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक और निवेशक 1.7 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।बैंक आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल अपने टियर-एक पूंजी आधार को मजबूत करने के लिए करेगा।

वहीं वेस्टर्न कैरियर्स के आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक राजेंद्र सेतिया 93.29 लाख शेयर बिक्री (ओएफएस) के लिए रखेंगे।कोलकाता की कंपनी ने कहा है कि वह आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, पूंजीगत खर्च की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी। दोनों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

End Of Feed