होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Jai Kisan: फिनटेक स्टार्टअप जय किसान को NBFC के अधिग्रहण के लिए मिली RBI की मंजूरी

Jai Kisan: फिनटेक स्टार्टअप जय किसान को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) कुशल फिनोवेशन कैपिटल में हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए RBI की मंजूरी मिल गई है।

Fintech Startup Jai Kisan, NBFCFintech Startup Jai Kisan, NBFCFintech Startup Jai Kisan, NBFC

फिनटेक स्टार्टअप जय किसान

Jai Kisan: ग्रामीण फाइनेंस टैक्नोलॉजी (फिनटेक) स्टार्टअप ‘जय किसान’ को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) कुशल फिनोवेशन कैपिटल में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से नियामकीय मंजूरी मिल गई है। हालांकि, अधिग्रहीत हिस्सेदारी का विवरण साझा नहीं किया गया।

जय किसान ने बयान में कहा कि एनबीएफसी अनुषंगी कंपनी के साथ जय किसान अपने किसानों तथा ग्रामीण कारोबारी ग्राहकों को अधिक सुलभ व निर्बाध तरीके से सीधे अनुकूलित, नवीन व प्रासंगिक उत्पादों का निर्माण तथा वितरण करने में सक्षम होगी। इससे उसके उत्पाद सस्ते और अधिक प्रभावशाली बनेंगे।

जय किसान के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अर्जुन अहलूवालिया ने कहा कि एनबीएफसी की अनुषंगी कंपनी हमें अपने किसान तथा ग्रामीण कारोबारी ग्राहकों को उनकी इच्छानुसार, जिस तरह से, जब तथा जहां वे चाहते हैं ऋण उत्पाद उपलब्ध कराने में सक्षम बनाती है।

End Of Feed