ZestMoney To Shut Down: बंद होने जा रहा फिनटेक स्टार्टअप जेस्टमनी, 150 कर्मचारी होंगे बेरोजगार

ZestMoney To Shut Down: जेस्टमनी के मैनेजमेंट ने कर्मचारियों को सूचित किया कि वह ऑपरेशन बंद कर देगी। बचे हुए 150 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा। जेस्टमनी में एक समय 500 लोग काम करते थे।

जेस्टमनी बंद हो जाएगी

मुख्य बातें
  • बंद होने जा रहा जेस्टमनी
  • 150 लोग करते हैं काम
  • कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
ZestMoney To Shut Down: बाय नाउ पे लेटर स्टार्टअप जेस्टमनी (ZestMoney), जिसकी वैल्यू एक समय 3750 करोड़ रु थी, ने कई दिक्कतों के कारण कंपनी बंद करने का फैसला किया है। इससे कंपनी के 150 कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे।
संबंधित खबरें
रेगुलेटरी अनिश्चितता के कारण जेस्टमनी बंद हो रही है और जेस्टमनी 2.0 नए मैनेजमेंट के तहत सफलता पाने में विफल रही है।
संबंधित खबरें
End Of Feed