होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

महादेव बेटिंग ऐप केस में आया Dabur के चेयरमैन और डायरेक्टर का नाम, पुलिस ने दर्ज की FIR

Gaurav Burman & Mohit Burman: मुंबई पुलिस ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में डाबर के डायरेक्टर गौरव बर्मन और कंपनी के चेयरमैन मोहित बर्मन समेत 32 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

Gaurav Burman & Mohit BurmanGaurav Burman & Mohit BurmanGaurav Burman & Mohit Burman

गौरव बर्मन और मोहित बर्मन

मुख्य बातें
  • डाबर के चेयरमैन और डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर
  • महादेव बेटिंग ऐप केस में मामला दर्ज
  • एक्टर साहिल खान का भी आया नाम

Gaurav Burman & Mohit Burman: मुंबई पुलिस ने महादेव सट्टेबाजी ऐप (Mahadev Betting App) मामले में डाबर (Dabur) के डायरेक्टर गौरव बर्मन (Gaurav Burman) और कंपनी के चेयरमैन मोहित बर्मन (Mohit Burman) समेत 32 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जुए की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

एफआईआर के अनुसार, महादेव बेटिंग ऐप में कथित आरोपी के रूप में मोहित बर्मन को 16वें नंबर पर लिस्ट किया गया है, जबकि गौरव बर्मन 18वें नंबर पर है।

31 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर

सीएनबीसी टीवी-18 की रिपोर्ट के अनुसार बर्मन परिवार की ओर से इन आरोपों और एफआईआर का खंडन किया गया है।

End Of Feed