Hero MotoCorp के चेयरमैन के खिलाफ FIR, जालसाजी का है आरोप

FIR against Hero MotoCorp chairman: हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड (HMCL) को पहला आरोपी, मुंजाल को दूसरा आरोपी, विक्रम सीताराम को तीसरा आरोपी, हरि पकाश गुप्ता को चौथा आरोपी और डेलॉइट हास्किन्स एंड सेल्स लिमिटेड में पार्टनर मंजुला बनर्जी को पांचवां आरोपी बनाया गया है।

हीरो मोटोकॉर्प और पवन मुंजाल के खिलाफ यह FIR 2010 से पहले के एक पुराने मामले में की गई है।

FIR against Hero MotoCorp chairman: दिल्ली पुलिस ने सोमवार (9 अक्टूबर) को हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के चेयरमैन, CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर पवन कांत मुंजाल (Pawan Munjal) के खिलाफ FIR दर्ज की है। वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में हीरो मोटोकॉर्प, पवन मुंजाल और तीन अन्य के खिलाफ जालसाजी के आरोप में यह केस दर्ज किया गया है।

इन पर भी लगा आरोप

FIR में, शिकायतकर्ता ब्रेन्स लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के रूप दर्शन पांडे ने हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड (HMCL) को पहला आरोपी, मुंजाल को दूसरा आरोपी, विक्रम सीताराम को तीसरा आरोपी, हरि पकाश गुप्ता को चौथा आरोपी और डेलॉइट हास्किन्स एंड सेल्स लिमिटेड में पार्टनर मंजुला बनर्जी को पांचवां आरोपी बनाया गया है। सीताराम और गुप्ता दोनों हीरो मोटोकॉर्प में अधिकारी हैं। आरोप है कि सभी ने एक-दूसरे के साथ मिलकर जालसाजी, धोखाधड़ी और हीरो मोटोकॉर्प के ऑडिट में हेराफेरी कर अवैध काम किए हैं।

2010 से पहले के एक पुराने मामले में की गई FIR

रिपोर्ट्स के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प और पवन मुंजाल के खिलाफ यह FIR 2010 से पहले के एक पुराने मामले में की गई है। यह मामला एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) और डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) द्वारा पवन मुंजाल के खिलाफ की जा रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच से संबंधित नहीं है। DRI, सेंट्रल बोर्ड ऑफ इन-डायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स (CBIC) की इन्वेस्टिगेटिव आर्म है।

End Of Feed