बिक गया सिलिकॉन वैली बैंक,अमेरिका के इस बैंक के साथ हुई डील

First Citizen Bank to buy Silicon valley bank: फर्स्ट सिटीजन बैंक को सिलिकॉन वैली बैंक के 110 अरब डॉलर के एसेट मिलेंगे। इसी तरह 56 अरब डॉलर की डिपॉजिट और 72 अरब डॉलर के लोन फर्स्ट सिटीजन के पास चले जाएंगे। इसके अलावा 17 शाखाएं अब फर्स्ट सिटीजन बैंक के नाम से खुलेंगी।

सिलिकॉन वैली बैंक संकट

First Citizen Bank to buy Silicon valley bank:अमेरिका का दिवालिया बैंक सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) बिक गया है। सिलिकॉन वैली बैंक को अमेरिका के फर्स्ट सिटीजन बैंक एंड ट्रस्ट ने खरीदने पर सहमति जता दी है। इस डील के बाद सिलिकॉन वैली बैंक के सभी डिपॉडिट और लोन फर्स्ट सिटीजन बैंक के हो जाएंगे। इस फैसले से सिलिकॉन वैली बैंक के खाताधारकों को बड़ी राहत मिल गई है। अब उनके पैसे के डूबने का खतरा खत्म हो गया है। डील के बार में फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC)ने जारी की है।

ये एसेट्स मिलेंगे

FDIC के अनुसार, इस डील के बाद फर्स्ट सिटीजन बैंक को सिलिकॉन वैली बैंक के 110 अरब डॉलर के एसेट मिलेंगे। इसी तरह 56 अरब डॉलर की डिपॉजिट और 72 अरब डॉलर के लोन फर्स्ट सिटीजन के पास चले जाएंगे। इसके अलावा 17 शाखाएं अब फर्स्ट सिटीजन बैंक के नाम से खुलेंगी। एफडीआईसी ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि सिलिकॉन वैली बैंक की 17 शाखाएं, सोमवार 27 मार्च 2023 को फर्स्ट-सिटीजंस बैंक एंड ट्रस्ट कंपनी के रूप में खुलेंगी। एसवीबी ग्राहकों को अपनी वर्तमान शाखा का उपयोग तब तक जारी रखना होगा, जब तक कि उन्हें फर्स्ट सिटीजंस बैंक से नोटिस नहीं मिलता कि उनका अकाउंट पूरी तरह से ट्रांसफर नहीं हो गया है।

End Of Feed