IPO Update: First Cry को 12 गुना तो Unicommerce IPO को 168 गुना सब्सक्रिप्शन, जानें कब होगी लिस्टिंग

First Cry, Unicommerce IPO Update: दोनों कंपनियों के आईपीओ की 13 अगस्त को लिस्टिंग हो सकती है। ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के आईपीओ को बोली के तीसरे और अंतिम दिन बृहस्पतिवार को 12.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसी तरह यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आईपीओ को 168 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

आईपीओ अपडेट

First Cry, Unicommerce IPO Update:ई-कॉमर्स प्लेट फॉर्म फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के तीसरे और अंतिम दिन बृहस्पतिवार को 12.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसी तरह सॉफ्टबैंक समर्थित यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आईपीओ को अंतिम दिन बृहस्पतिवार को 168 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। अब दोनों कंपनियां आईपीओ अलॉटमेंट करेंगी। जिसके बाद दोनों कंपनियों के आईपीओ की 13 अगस्त को लिस्टिंग हो सकती है।

किसने कितना दांव लगाया, First Cry IPO

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, First Cry IPO के लिए 4,194 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 60,64,29,472 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि पेशकश 4,96,39,004 शेयरों के लिए की गई थी।पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 19.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 4.68 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 2.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने एंकर निवेशकों से 1,886 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 440-465 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।पुणे स्थित ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के आईपीओ में 1,666 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2,528 करोड़ रुपये मूल्य के 5.44 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है। इस तरह कुल निर्गम आकार 4,194 करोड़ रुपये है।

End Of Feed