Gold ATM: पहली बार हुआ ऐसा, अब ATM से निकलेगा सोना, ऐसे करेगा काम
Gold ATM: आम जनता के लिए अब सोना खरीदना उतना ही आसान हो गया है, जितना एटीएम मशीन से पैसा निकालना। जी हां, अब आप अपने कार्ड से एटीएम मशीन से पैसों की तरह गोल्ड भी निकाल सकते हैं।
नई दिल्ली। वैसे तो देश में सोना खरीदने के कई विकल्प मौजूद हैं। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से गोल्ड खरीद सकते हैं। अब सोना खरीदने का एक और विकल्प आ गया है। यह बेहद दिलचस्प है। आप जिस तरह एटीएम मशीन से पैसे निकालते थे, उसी तरह आप गोल्ड भी निकाल पाएंगे। भारत में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। शादियों पर लोग लाखों- करोड़ों रुपये का सोना खरीदते हैं। अगर आप भी ऐसा प्लान बना रहे हैं तो आसानी से गोल्ड खरीदने के लिए इस खबर को पढ़ लें।
भारत की पहली रियल टाइम गोल्ड डिस्पेंसिंग मशीन
हैदराबाद स्थित गोल्ड्सिका प्राइवेट लिमिटेड (Goldsikka Pvt Ltd) ने एक गोल्ड एटीएम (Gold ATM) स्थापित कर दिया है। दावा किया जाता है कि यह देश की पहली रियल टाइम गोल्ड डिस्पेंसिंग मशीन है।
कैसे करें गोल्ड एटीएम का इस्तेमाल? (How to use gold
- गोल्ड एटीएम किसी भी अन्य एटीएम की तरह काम करते हैं।
- इसके जरिए पीली धातु को खरीदने के लिए ग्राहक अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले एटीएममशीन में अपना कार्ड डालें।
- अब अपने कार्ड का पिन दर्ज करें।
- इसके बाद सोने के सिक्कों का मूल्य दर्ज करें।
- इस सबके बाद अंत में मशीन से सोने के सिक्के (
Gold Coin ) निकल जाएंगे।
- गोल्ड एटीएम के इस्तेमाल के डायवर्स सेट हैं। इसका उपयोग करना आसान है और यह ग्राहकों के लिए 24x7 उपलब्ध है। आप अपने बजट के हिसाब से जितना चाहें उतना सोना खरीद सकते हैं।
- गोल्ड एटीएम ग्राहकों को आसान पहुंच प्रदान करते हैं। लेनदेन के लिए ग्राहक क्रेडिट कार्ड (
Credit Card ) और डेबिट कार्ड (Debit Card ) का उपयोग कर सकते हैं। - जी हां, इन गोल्ड एटीएम के माध्यम से खरीदार किसी भी क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके तुरंत वास्तविक सोना खरीद सकते हैं।
- सोने की कीमत में अपडेट लाइव कीमतों पर आधारित है।
- गोल्ड एटीएम 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के मूल्यवर्ग में सोने की सप्लाई करता है।
इस संदर्भ में कंपनी ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि हम गर्व से घोषणा करते हैं कि हमने गोल्ड एटीएम को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है और इस उपलब्धि के माध्यम से हम भारत को फिर से सोने की चिड़िया (Bharat Sone ki Chidiya) बनाने में योगदान देने के लिए अबाध यात्रा शुरू करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत, छह साल के निचले स्तर पर आ गई खुदरा महंगाई, अप्रैल में रही 3.16%

Gold-Silver Price Today 13 May 2025: सोना फिर पहुंचा 94000 के पार, चांदी की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का रेट

Stock Market Down: शेयर बाजार में भारी गिरावट, 1282 अंक लुढ़का सेंसेक्स, IT-FMCG कंपनियों में जमकर हुई बिकवाली

Cipla Dividend: सिप्ला को हुआ 1222 करोड़ रु का प्रॉफिट, किया 16 रु के डिविडेंड का ऐलान, 27 जून है रिकॉर्ड डेट

Gurgaon Trump Towers : लॉन्च होते ही बिके ट्रंप टावर के अल्ट्रा-लक्जरी फ्लैट्स, 125 करोड़ का है पेंटहाउस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited