एक और अमेरिकी बैंक पर जड़ा ताला, JP Morgan खरीदने को तैयार

एक और अमेरिकी बैंक बिकने जा रहा है। इस बार फर्स्ट रिपब्लिक बैंक का नंबर लगा है। इस बैंक को जेपी मॉर्गन खरीदने जा रही है। जेपी मॉर्गन बैंक की सभी एसेट्स और डिपॉजिट्स को लेगी।

जेपी मॉर्गन फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को खरीदेगी

मुख्य बातें
  • एक और अमेरिकी बैंक पर लगा ताला
  • बिकने जा रहा फर्स्ट रिपब्लिक बैंक
  • फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को खरीदेगी जेपी मॉर्गन

First Republic Bank : जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को खरीदेगी। फर्स्ट रिपब्लिक बैंक इस साल बंद होने वाला अमेरिका का तीसरा बैंक है। इस बैंक को रेगुलेटर्स ने अपने अंडर में ले लिया था। पर अब इसे जेपी मॉर्गन को बेच दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन एंड इनोवेशन (डीएफपीआई) ने एक बयान में कहा है कि जेपी मॉर्गन फर्स्ट रिपब्लिक की सभी डिपॉजिट्स को ले लेगी, जिनमें सभी अनइंश्योर्ड डिपॉजिट्स भी शामिल हैं। साथ ही ये बैंक की सभी एसेट्स को भी हासिल करेगी।

संबंधित खबरें

डिपॉजिट्स का होता है बीमा

संबंधित खबरें
End Of Feed