एप्पल खोलने जा रही मुंबई में पहला रिटेल स्टोर, जानिए क्या है BKC

Apple First India Store : आज मुंबई में एप्पल अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने जा रही है। इसका पहला रिटेल स्टोर मुंबई के BKC में स्थित होगा, जो एक बिजनेस और रेसिडेंशियल डिस्ट्रिक्ट है।

एप्पल का पहला रिटेल मुंबई के बीकेसी में खुलेगा

मुख्य बातें
  • आज खुलेगा भारत में एप्पल का पहला रिटेल स्टोर
  • मुंबई के BKC में खुलेगा पहला रिटेल स्टोर
  • बीकेसी की फुल फॉर्म है बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स

Apple Mumbai Retail Store : आज अमेरिकी दिग्गज टेक कंपनी एप्पल भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने जा रही है। एप्पल के मुताबिक इसका भारत में पहला रिटेल स्टोर अभी तक कंपनी के सबसे टिकाऊ स्टोरों में से एक है, जो ग्राहकों को शानदार सर्विसेज देगा। एप्पल का पहला रिलेटल स्टोर खुलेगा मुंबई के BKC (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) में, जो कि मुंबई की काफी चहल-पहल वाली लोकेशन है।

संबंधित खबरें

क्या है BKC (Full Form of BKC)

संबंधित खबरें

बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स या बीकेसी मुंबई में एक बिजनेस और रेसिडेंशियल डिस्ट्रिक्ट है। यह एक बहुत बड़ा अपस्केल कमर्शियल हब है, जहां देश की कुछ सबसे महंगी प्रॉपर्टीज हैं। एमएमआरडीए के मुताबिक बीकेसी उन प्रमुख क्षेत्रों में से एक है जिनके लिए एमएमआरडीए "स्पेशल प्लानिंग अथॉरिटी" है। इस कॉम्प्लेक्स का दर्जा नरीमन पॉइंट के बराबर है। Apple BKC को दुनिया में सबसे अधिक एनर्जी-एफिशिएंट एप्पल स्टोर लोकेशंस में से एक के रूप में डिज़ाइन किया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed