Mutual Fund vs Stocks: फर्स्ट टाइम इंवेस्टर्स के लिए शेयर बाजार के बजाय MF चुनना है अक्लमंदी, एक नहीं कई हैं रीजन, जानें करोड़पति बनने का तरीका

Mutual Fund vs Stocks: म्यूचुअल फंड स्टॉक, बॉन्ड या अन्य सिक्योरिटी के अलग-अलग पोर्टफोलियो में निवेश करते हैं, जिससे किसी एक स्टॉक में निवेश करने का जोखिम कम हो जाता है।

शेयर बाजार में जोखिम अधिक

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में जोखिम अधिक
  • म्यूचुअल फंड में कई फायदे
  • रिस्क भी होता है कम

Mutual Fund vs Stocks: नए निवेशक अकसर ये विचार करते हैं कि म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में कहां शुरुआत की जाए। ये दोनों ही निवेश के अच्छे ऑप्शन माने जाते हैं। मगर कुछ ऐसी चीजे हैं, जो इन्हें एक-दूसरे से अलग बनाती हैं। इनमें रिटर्न की उम्मीद, रिस्क, डायवर्सिफिकेशन जैसे फैक्टर शामिल हैं। पहली बार निवेश करने वालों के लिए कुछ कारणों से म्यूचुअल फंड अक्सर सीधे शेयर बाजार में निवेश करने की तुलना में एक अच्छा विकल्प माने जाते हैं। यहां हम म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार की तुलना करेंगे।

ये भी पढ़ें -

डायवर्सिफिकेशन

1. कम जोखिम : म्यूचुअल फंड स्टॉक, बॉन्ड या अन्य सिक्योरिटी के अलग-अलग पोर्टफोलियो में निवेश करते हैं, जिससे किसी एक स्टॉक में निवेश करने का जोखिम कम हो जाता है।

End Of Feed