अब आपके क्रेडिट स्कोर में भी फर्जीवाड़ा, RBI ने पहली बार CIBIL सहित इन कंपनियों पर ठोका जुर्माना

First Time RBI Fines Credit Bureaus: आरबीआई ने एक्सपीरियन पर 24.8 लाख रुपये और सीआरआईएफ हाई मार्क पर 25.8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसी तरह इक्विफैक्स पर 24.3 लाख रुपये और ट्रांसयूनियन सिबिल पर 26 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।

पहली बार आरबीआई ने क्रेडिट ब्यूरो पर जुर्माना लगाया

मुख्य बातें
  • आरबीआई ने लगाया क्रेडिट ब्यूरो पर जुर्माना
  • पहली बार उठाया ये सख्त कदम
  • सिबिल स्कोर बताते हैं क्रेडिट ब्यूरो
First Time RBI Fines Credit Bureaus: ग्राहकों की शिकायतों के बाद उधारकर्ता का सटीक डेटा न रखने के लिए आरबीआई (RBI) ने चार क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (Credit Information Bureaus) पर जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने इस तरह का सख्त कदम पहली बार उठाया है।
संबंधित खबरें
ट्रांसयूनियन सिबिल (TransUnion Cibil), सीआरआईएफ हाई मार्क (CRIF High Mark) और इक्विफैक्स (Equifax) के मामले में, आरबीआई ने कहा कि गलत डेटा का पता लगने के अलावा, उधारकर्ताओं की तरफ से ब्यूरो द्वारा क्रेडिट जानकारी अपडेट न करने और शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का निपटारा (निर्धारित 30 दिनों के भीतर) करने के लिए क्या कदम उठाए इसकी जानकारी न देने की भी शिकायतें मिली हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed