Apple iPhone 15:पहली बार किसी स्मार्टफोन में Titanium Chassis,जानें Apple ने क्यों किया ऐसा

Apple Unveiled iPhone-15 And First Times Use Titanium: एप्पल ने iPhone-15 के लिए स्टेनलेस स्टील की जगह टाइटेनियम का यूज किया है। इसरे लिए ग्रेड-5 टाइटेनियम चेसिस का इस्तेमाल हुआ है। Apple का कहना है इसमें वही अलॉय का यूज हुआ है जो मंग्रल ग्रह के लिए बने Mars Rover में इस्तेमाल हुआ है।

iphone 15 launch price

भारत में 15 सितंबर से बुकिंग

Apple Unveiled iPhone-15 And First Times Use Titanium: ऐप्पल ने iPhone 15 लॉन्च कर दिया है। इस फोन का लंबे समय से इंतजार था। और जैसी कि एप्पल की पहचान रही है कि वह इन्नोवेशन से दुनिया को चौकाता है। तो इस बार भी उसने निराश नहीं किया है। Apple ने इस बार जो आईफोन लांच किया है, उसमें टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। यह पहली बार है जब किसी कंपनी ने स्मार्टफोन में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया है। अब सवाल उठता है कि एप्पल ने ऐसा क्यों किया। तो इसका एक अहम जवाब है कि टाइटेनियम से न केवल फोन का वजन कम होगा बल्कि वह पर्यावरण हितैषी भी है। एप्पल के कुल बिक्री में करीब 52 फीसदी हिस्सेदारी iPhone की है। और इसके जरिए वह करीब 200 अरब डॉलर कमाता है।

एप्पल ने कैसे किया कमाल

  • एप्पल ने iPhone-15 के लिए स्टेनलेस स्टील की जगह टाइटेनियम का यूज किया है। इसरे लिए ग्रेड-5 टाइटेनियम चेसिस का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा 3 नैनोमीटर A17 Pro सिलिकॉन का भी यूज किया है। उसका दावा है कि इन मैटेरियल का यूज डेस्कटॉप कंप्यूटर में भी किया जा सकेगा। उसके अनुसार नई सिलिकॉन से फोन डेस्कटॉप की तुलना में कहीं ज्यादा पावरफुल हो जाएगा। साथ ही वह एनर्जी एफिशिएंट भी ज्यादा होगा।
  • एप्पल का दावा है कि इसके जरिए कस्टमर का मोबाइल गेमिंग का अनुभव एक नए लेवल पर पहुंच जाएगा। मोबाइल गेमिंग प्रोसेसर की दुनिया पूरी तरह बदल जाएगी।
  • इसके अलावा टाइटेनियम के इस्तेमाल से फोन हल्का होगा और लंबे समय तक टिकाऊ रहेगा।
  • इसके अलावा फोन के अंदर रिसाइकिल एल्युमिनियम का इस्तेमाल होने से एप्पल को रिपेयर करना कहीं ज्यादा आसान होगा।
  • Apple का कहना है इसमें वही अलॉय का यूज हुआ है जो मंग्रल ग्रह के लिए बने Mars Rover में इस्तेमाल हुआ है।

इस बार मेड इन इंडिया iPhone 15

ये पहली बार होगा जब कंपनी इसकी बिक्री भारत में भी ग्लोबल मार्केट वाली तारीख पर शुरू करेगी। इसकी सबसे बड़ी और रोमांचक वजह ये है कि ऐप्पल ने भारत में iPhone 15 का उत्पादन शुरू किया है। यही वजह है कि सबसे सस्ता iPhone 15 ग्राहकों को 80,000 रुपये से भी कम कीमत पर मिलने वाला है। iPhone 15 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत कीमत 79,900 रुपये रखी गई है। आप इस स्मार्टफोन की बुकिंग 15 सितंबर 2023 से करा सकते हैं। कंपनी इस नए फोन की बिक्री 22 सितंबर से शुरू करने वाली है। इसकी बुकिंग 15 सितंबर 2023 से कराई जा सकती है। कंपनी इस नए फोन की बिक्री 22 सितंबर से शुरू करने वाली है।

iPhone 14 से कितना अलग है iPhone 15

ऐप्पल ने नए iPhone 15 में बड़े बदलाव किए हैं जिनसे सबसे मजेदार है टाइप-सी चार्जिंग, यानी किसी भी मोबाइल के चार्जर से आज iPhone 15 चार्ज कर सकेंगे। इसके साथ सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा सिस्टम मिला है जो 4के रिकॉर्डिंग करता है। इसका कैमरा बहुत जोरदार है और इसके प्रो और प्रो मैक्स का कैमरा 7 लेंस के बराबर काम करता है। इन दोनों को बड़े सेंसर वाला 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा मिला है और कंपनी का दावा है कि ये आपकी उम्मीद से भी ज्यादा जूम कर फोटोज लेता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited