IPO Update: FirstCry और यूनी कॉमर्स के IPO प्राइस बैंड फिक्स, जानें कंपनियों की अहम डिटेल्स
FirstCry And Unicommerce IPO Price band: फर्स्टक्राई का आईपीओ साइज 4,194 करोड़ रुपये का होगा, जबकि यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस का आईपीओ साइज 276 करोड़ रुपये होगा। दोनों कंपनियों के आईपीओ 6 अगस्त को खुलेंगे और 8 अगस्त को बंद होंगे।
आईपीओ अपडेट
FirstCry And Unicommerce IPO Price band: ई-कॉमर्स कंपनी फर्स्टक्राई और यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड तय हो गया है। दोनों कंपनियों के आईपीओ 6 अगस्त को खुलेंगे और 8 अगस्त को बंद होंगे। और एंकर निवेशक 5 अगस्त को आवेदन कर सकेंगे। फर्स्टक्राई का आईपीओ साइज 4,194 करोड़ रुपये का होगा, जबकि यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस का आईपीओ साइज 276 करोड़ रुपये होगा। तो आइए जानते हैं कि दोनों कंपनियों के आईपीओ कि अहम डिटेल्स..
FirstCry IPO Price band
फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 440-465 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।कंपनी का 4,194 करोड़ रुपये का आईपीओ छह अगस्त को खुलेगा। तीन दिन का निर्गम आठ अगस्त को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक पांच अगस्त को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।पुणे स्थित ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के प्रस्तावित निर्गम में 1,666 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर और 2,528 करोड़ रुपये के 5.44 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। इससे इस आईपीओ का आकार 4,194 करोड़ रुपये बैठता है।
Unicommerce IPO Price band
सॉफ्टबैंक समर्थित यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड के 276 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का मूल्य दायरा 102 से 108 करोड़ रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।कंपनी ने घोषणा की कि उसका पहला सार्वजनिक निर्गम छह अगस्त को खुलेगा और आठ अगस्त को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक पांच अगस्त को बोली लगा सकते हैं।यह निर्गम पूर्णतः बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है। इसलिए इससे अर्जित पूरी आय विक्रयकर्ता शेयरधारकों को दी जाएगी।
Hero Fincorp IPO
दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प की वित्तीय सेवा इकाई हीरो फिनकॉर्प ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 3,668 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ 2,100 करोड़ रुपये के ताजा और 1,568 करोड़ रुपये बिक्री पेशकश (ओएफएस) आधारित होगा । हीरो फिनकॉर्प एक गैर-बैंक वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है। यह भारत में मुख्य रूप से खुदरा.. सूक्ष्म, लघु एवं मझोले मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के लिए वित्तीय उत्पादों की एक विविध श्रृंखला पेश करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रशांत श्रीवास्तव author
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited