IPO Update: FirstCry और यूनी कॉमर्स के IPO प्राइस बैंड फिक्स, जानें कंपनियों की अहम डिटेल्स

FirstCry And Unicommerce IPO Price band: फर्स्टक्राई का आईपीओ साइज 4,194 करोड़ रुपये का होगा, जबकि यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस का आईपीओ साइज 276 करोड़ रुपये होगा। दोनों कंपनियों के आईपीओ 6 अगस्त को खुलेंगे और 8 अगस्त को बंद होंगे।

आईपीओ अपडेट

FirstCry And Unicommerce IPO Price band: ई-कॉमर्स कंपनी फर्स्टक्राई और यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड तय हो गया है। दोनों कंपनियों के आईपीओ 6 अगस्त को खुलेंगे और 8 अगस्त को बंद होंगे। और एंकर निवेशक 5 अगस्त को आवेदन कर सकेंगे। फर्स्टक्राई का आईपीओ साइज 4,194 करोड़ रुपये का होगा, जबकि यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस का आईपीओ साइज 276 करोड़ रुपये होगा। तो आइए जानते हैं कि दोनों कंपनियों के आईपीओ कि अहम डिटेल्स..

FirstCry IPO Price band

फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 440-465 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।कंपनी का 4,194 करोड़ रुपये का आईपीओ छह अगस्त को खुलेगा। तीन दिन का निर्गम आठ अगस्त को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक पांच अगस्त को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।पुणे स्थित ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के प्रस्तावित निर्गम में 1,666 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर और 2,528 करोड़ रुपये के 5.44 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। इससे इस आईपीओ का आकार 4,194 करोड़ रुपये बैठता है।

End Of Feed