FirstCry IPO: फर्स्टक्राई ने सचिन-रतन टाटा-महिंद्रा को बना दिया मालामाल, एक दिन में कमाए करोड़ों

FirstCry IPO Listing: रतन टाटा, सचिन तेंदुलकर, महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे बड़ी कंपनियों और कारोबारियों ने फर्स्टक्राई के आईपीओ से तगड़ा प्रॉफिट कमाया। उन्होंने किड्स वियर कंपनी की लिस्टिंग से करोड़ों की कमाई की है।

सचिन-रतन टाटा-महिंद्रा फर्स्टक्राई से हुए मालामाल

मुख्य बातें
  • Firstcry की शानदार लिस्टिंग
  • सचिन-रतन टाटा-महिंद्रा को तगड़ा प्रॉफिट
  • लिस्टिंग पर करोड़ों की कमाई

FirstCry IPO Listing: बच्चों के कपड़े बनाने वाले ब्रांड फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solutions) का शेयर मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ। ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के शेयरों ने एनएसई पर 40 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 651 रुपये पर शुरुआत की, जबकि आईपीओ में इश्यू प्राइस 549 रुपये था। शेयर ने अपने पहले कारोबारी दिन बीएसई पर 707.05 रुपये की सबसे ऊंचे लेवल को छुआ और आईपीओ प्राइस से 8.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 678.25 रुपये पर बंद हुआ। लिस्टिंग से पहले, कंपनी के शेयर नॉन-लिस्टेड मार्केट में 84 रुपये के GMP के साथ कारोबार कर रहे थे। हालांकि बुधवार को कंपनी का शेयर नीचे फिसला है। करीब ढाई बजे बीएसई पर इसका शेयर 4.47 फीसदी की गिरावट के साथ 648 रु पर है। आईपीओ पर शानदार लिस्टिंग के सहारे कई बड़े अरबपतियों ने भारी मुनाफा कमाया है।
ये भी पढ़ें -

कौन-कौन से अरबपतियों ने फर्स्टक्राई से कमाया मुनाफा

रतन टाटा, सचिन तेंदुलकर, महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे बड़ी कंपनियों और कारोबारियों ने फर्स्टक्राई के आईपीओ से तगड़ा प्रॉफिट कमाया। उन्होंने किड्स वियर कंपनी की लिस्टिंग से करोड़ों की कमाई की है। कंपनी में सॉफ्टबैंक और प्रेमजी इन्वेस्ट ने भी निवेश किया हुआ है।

रतन टाटा को प्रॉफिट

रतन टाटा के पास फर्स्टक्राई के 77,900 शेयर हैं, जिन्हें उन्होंने सेबी के साथ कंपनी की फाइलिंग के अनुसार 84.72 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदा था। ड्राफ्ट पेपर्स में उन्हें सेलिंग शेयरहोल्डर के रूप में लिस्ट किया गया।
End Of Feed