FirstCry IPO: 95 रुपये पहुंचा FirstCry IPO का GMP! लिस्टिंग के दिन गदगद हो जाएंगे निवेशक? जानें कब से कर पाएंगे अप्लाई

FirstCry IPO Price: फर्स्टक्राई IPO के खुलने की डेट नजदीक आ रही है। दो दिन बाद इसका IPO खुल रहा है। इस बीच इसका GMP लंबी छलांग मार रहा है। ऐसे में क्या निवेशक को यह लिस्टिंग के दिन ही जमकर कमाई कराएगा यह देखने वाली बात होगी। यदि आप भी इस IPO में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो हम यहां आपको FirstCry IPO से जुड़ी सभी जानकारी बता रहे हैं।

कब खुलेगा फर्स्टक्राई का IPO

FirstCry IPO GMP: भारत का सबसे बड़ा मल्टी-चैनल रिटेल प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई (Brainbees Solutions Limited) फंड जुटाने के लिए तैयार है। रतन टाटा सपोर्टेड फर्स्टक्राई IPO से कुल 4,193.73 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे, जिसमें 1,666 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करना और 2,527.73 करोड़ रुपये की बिक्री होना शामिल है। फर्स्टक्राई भारत में पॉपुलर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो खासतौर से बच्चों के लिए प्रोडक्ट बनाती है। यह प्लेटफ़ॉर्म मां और शिशुओं के लिए कपड़े, खिलौने, केयर प्रोडक्ट बनाता है।

FirstCry IPO date: फर्स्टक्राई IPO की डेट

फर्स्टक्राई IPO का सब्सक्रिप्शन 06 अगस्त, 2024 को खुलेगा और 08 अगस्त, 2024 को बंद होगा।

End Of Feed