FirstCry IPO: आज से खुला FirstCry IPO, पैसा लगाने से पहले जान लें Latest GMP Price
FirstCry IPO GMP: फर्स्टक्राई IPO आज खुल रहा है। इस बीच इसका GMP लंबी छलांग मार रहा है। ऐसे में क्या निवेशक को यह लिस्टिंग के दिन ही जमकर कमाई कराएगा यह देखने वाली बात होगी। यदि आप भी इस IPO में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो हम यहां आपको FirstCry IPO से जुड़ी सभी जानकारी बता रहे हैं।
कब खुलेगा फर्स्टक्राई का IPO।
FirstCry IPO GMP Today: बच्चों के लिए प्रोडक्ट्स बनाने वाली ई-कॉमर्स कंपनी फर्स्टक्राई का आईपीओ आज यानी मंगलवार, 6 अगस्त से खुल गया है। इसकी पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज़ सॉल्यूशंस है। यह आईपीओ गुरुवार, 8 अगस्त को बंद होगा। फर्स्टक्राई इस आईपीओ के जरिए 4,193.73 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा है।
फर्स्टक्राई का आईपीओ एक बुक-बिल्ट इश्यू है जिसमें 35,827,957 नए शेयरों की पेशकश शामिल है, जिसकी कुल कीमत 1,666 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 54,359,733 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी की जा रहा है, जिसकी कुल कीमत लगभग 2,527.73 करोड़ रुपये है। कंपनी ने नेट ऑफर का 75 प्रतिशत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत से अधिक रिटेल निवेशकों के लिए और 15 प्रतिशत से अधिक गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया है।
FirstCry IPO GMP Todayफर्स्टक्राई आईपीओ से पहले ग्रे मार्केट में शेयरों के लिए अच्छी डिमांड देखने को मिली है। ग्रे मार्केट ट्रैक करने वाली कई वेबसाइट के मुताबिक फर्स्टक्राई के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 55-85 रुपये चल रहा है, यह प्राइस बैंड से करीब 18.28 फीसदी प्रीमियम का संकेत देता है। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने से पहले अनलिस्टेड बाजार में आईपीओ के शेयरों के लिए निवेशकों के लिए अधिक रिटर्न देता है।
FirstCry IPO date: फर्स्टक्राई IPO की डेट
फर्स्टक्राई IPO का सब्सक्रिप्शन 06 अगस्त, 2024 को खुलेगा और 08 अगस्त, 2024 को बंद होगा।
FirstCry IPO price band: फर्स्टक्राई IPO प्राइस बैंड
कंपनी ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड 440 रुपये से 465 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशक कम से कम 32 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह IPO 6 अगस्त से 8 अगस्त तक खुला रहेगा।
FirstCry IPO Listing Date: फर्स्टक्राई IPO लिस्टिंग डेट
फर्स्टक्राई IPO की लिस्टिंग 13 अगस्त को दोनों एक्सचेंज एनएसई और बीएसई पर होने वाली है। शेयरों की ट्रेडिंग सुबह 10 बजे शुरू होगी।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Multibagger Stock under rs 200: 4 गुना पैसा करने वाले शेयर पर बड़ा अपडेट! 5.17 करोड़ का मामला
Reliance-Rosneft Deal: रिलायंस ने की रूसी तेल कंपनी के साथ ऐतिहासिक डील, रोज मिलेगा 5 लाख बैरल कच्चा तेल
Stock under 60: 60 रुपये से कम वाले इस बैंक के शेयर पर बड़ा अपडेट, 3000 करोड़ रुपये का है प्लान
Adani Group Shares: अडानी के शेयर बने रॉकेट, अमेरिका से आई इस खबर का दिखा असर
IEC 2024: भारत ने क्यों ठुकराए क्लाइमेट चेंज के 300 अरब डॉलर्स, G-20 शेरपा अमिताभ कांत ने बताई वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited