FirstCry IPO: रतन टाटा बेचे रहें इस कंपनी के 77900 शेयर, जल्द आने वाला है IPO

FirstCry IPO: आईपीओ में 1,816 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और कंपनी के शेयरधारकों द्वारा 5.44 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।

Ratan Tata BrainBiz Solutions Limited IPO

र्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड

FirstCry IPO: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ आने वाला है। इसके लिए कंपनी ने सेबी के पास डॉक्यूमेंट जमा कराएं हैं। इस कंपनी में कई दिग्गजों ने पैसे लगाएं हैं। उन्हीं में से एक रतन टाटा का भी इस कंपनी में इन्वेस्टमेंट है। मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, रतन टाटा फर्स्टक्राई में अपने सभी 77,900 शेयर बेच देंगे।
सेबी के पास जमा दस्तावेजों के मुताबिक, आईपीओ में 1,816 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और कंपनी के शेयरधारकों द्वारा 5.44 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। बिक्री पेशकश में शेयर बेचने वालों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), एप्रीकॉट इन्वेस्टमेंट्स, टीपीजी, न्यूक्वेस्ट एशिया, एसवीएफ फ्रॉग (केमैन) लिमिटेड, वैलेंट मॉरीशस, TIMF, थिंक इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड, श्रोडर्स कैपिटल और PI अपॉर्चुनिटीज शामिल हैं।
DRHP फाइलिंग के मुताबिक, जहां ऑटोमोबाइल निर्माता M&M ब्रेनबीज सॉल्यूशंस में 0.58 प्रतिशत हिस्सेदारी या 28 लाख शेयर बेचेगी, वहीं सॉफ्टबैंक ई-कॉमर्स प्रमुख में अपनी हिस्सेदारी कम करने के प्रयास में 2.03 करोड़ शेयर बेचेगा।

क्या करती है कंपनी

कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल भारत के साथ-साथ सऊदी अरब में नई दुकानें और वेयरहाउस खोलने में करेगी। इसके अलावा जुटाई गए अमाउंट का इस्तेमाल मार्केटिंग पहल के लिए किया जाएगा। हालांकि, शेयर की कीमत का डिटेल अभी तक सामने नहीं आई है। फर्स्टक्राई बच्चों और मां से जुड़े प्रोडक्ट बेचती है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited