Firstcry IPO: फर्स्टक्राई कर रही IPO लाने की तैयारी, जल्द कर सकती है SEBI के पास आवेदन

Firstcry IPO: फर्स्टक्राई बहुत जल्द आईपीओ लाने के लिए आवेदन कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के सेबी पास 29 दिसंबर से पहले ही आवेदन दाखिल करने की संभावना है।

फर्स्टक्राई जल्द ही आईपीओ के लिए आवेदन कर सकती है

मुख्य बातें
  • फर्स्टक्राई की आईपीओ लाने की तैयारी
  • जल्द कर सकती है आवेदन
  • आम चुनावों के बाद हो सकती है लिस्टिंग

Firstcry IPO: ओमनीचैनल रिटेलर फर्स्टक्राई (Firstcry IPO) अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले कुछ दिनों में ड्राफ्ट पेपर मार्केट रेगुलेटर (SEBI) के पास दाखिल कर सकती है। शेयर बाजार की खराब स्थिति के कारण पिछले साल फर्स्टक्राई ने अपनी लिस्टिंग का प्लान टाल दिया था। कंपनी अपने पब्लिक इश्यू के जरिए करीब 4200-5000 करोड़ रु जुटा सकती है। हालांकि इसकी वैल्यूएशन को फिलहाल अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन आईपीओ के दौरान इसकी वैल्यूएशन लगभग 4 अरब डॉलर (33270 करोड़ रु) हो सकती है।

इसी साल कर सकती है आवेदन

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार फर्स्टक्राई बहुत जल्द आईपीओ लाने के लिए आवेदन कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के सेबी पास 29 दिसंबर से पहले ही आवेदन दाखिल करने की संभावना है। हालांकि इसकी लिस्टिंग 2024 के आम चुनावों के बाद हो सकती है।

ये भी पढ़े- Upcoming IPO 2023 December Next Week

End Of Feed