Firstcry IPO: फर्स्टक्राई कर रही IPO लाने की तैयारी, जल्द कर सकती है SEBI के पास आवेदन
Firstcry IPO: फर्स्टक्राई बहुत जल्द आईपीओ लाने के लिए आवेदन कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के सेबी पास 29 दिसंबर से पहले ही आवेदन दाखिल करने की संभावना है।
फर्स्टक्राई जल्द ही आईपीओ के लिए आवेदन कर सकती है
मुख्य बातें
- फर्स्टक्राई की आईपीओ लाने की तैयारी
- जल्द कर सकती है आवेदन
- आम चुनावों के बाद हो सकती है लिस्टिंग
Firstcry IPO: ओमनीचैनल रिटेलर फर्स्टक्राई (Firstcry IPO) अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले कुछ दिनों में ड्राफ्ट पेपर मार्केट रेगुलेटर (SEBI) के पास दाखिल कर सकती है। शेयर बाजार की खराब स्थिति के कारण पिछले साल फर्स्टक्राई ने अपनी लिस्टिंग का प्लान टाल दिया था। कंपनी अपने पब्लिक इश्यू के जरिए करीब 4200-5000 करोड़ रु जुटा सकती है। हालांकि इसकी वैल्यूएशन को फिलहाल अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन आईपीओ के दौरान इसकी वैल्यूएशन लगभग 4 अरब डॉलर (33270 करोड़ रु) हो सकती है।
इसी साल कर सकती है आवेदन
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार फर्स्टक्राई बहुत जल्द आईपीओ लाने के लिए आवेदन कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के सेबी पास 29 दिसंबर से पहले ही आवेदन दाखिल करने की संभावना है। हालांकि इसकी लिस्टिंग 2024 के आम चुनावों के बाद हो सकती है।
ये भी पढ़े- Upcoming IPO 2023 December Next Week
क्या है कंपनी का बिजनेस
2021 में नायका का आईपीओ आया था। उसके बाद फर्स्टक्राई लिस्ट होने वाली दूसरी भारतीय वर्टिकल ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म होगी। पुणे हेडक्वार्टर वाली कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म में बच्चों और मांओं के लिए प्रोडक्ट बेचती है।
सॉफ्टबैंक घटाएगा हिस्सेदारी
ईकॉमर्स के लिए देश के एफडीआई कानूनों के तहत फर्स्टक्राई को अपनी विदेशी हिस्सेदारी 51% से नीचे रखनी होगी। सॉफ्टबैंक अपनी हिस्सेदारी को 26% से कम करने पर विचार कर रहा है, ताकि उसे फर्म के प्रमोटर के रूप में क्लासिफाई न किया जा सके।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
ये भी पढ़े- How to Improve IPO Allotment Chance
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited