FirstCry IPO: 6 अगस्त को खुलेगा फर्स्टक्राई का IPO, जानें कब होगा प्राइस बैंड का ऐलान
FirstCry IPO: फर्स्टक्राई के OFS में जितने शेयर बेचे जाएंगे, उनमें अकेले सॉफ्टबैंक 37.35% शेयर बेचेगा। अन्य शेयर बेचने वालों में M&M (महिंद्रा एंड महिंद्रा), प्रेमजी इन्वेस्ट, TPG ग्रोथ और न्यूक्वेस्ट एशिया शामिल हैं।
6 अगस्त को खुलेगा फर्स्टक्राई का IPO
- 6 अगस्त को आएगा फर्स्टक्राई का IPO
- फर्स्टक्राई में सॉफ्टबैंक सबसे बड़ा शेयरधारक है
- गुरुवार को होगा प्राइस बैंड का ऐलान
FirstCry IPO: ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड 6 अगस्त को अपना आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी में है। आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, तीन दिन का पब्लिक इश्यू आठ अगस्त को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक पांच अगस्त को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। पुणे स्थित ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के इस आईपीओ में 1,666 करोड़ रुपये वैल्यू के नए शेयर और 5.44 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान गुरुवार को किया जाएगा।
ये भी पढ़ें -
Stocks To Buy: Jio फाइनेंशियल लॉन्ग टर्म के लिए बेहतर, एक्सपर्ट की राय, 'आगे कराएगा कमाई'
कौन से मौजूदा शेयरहोल्डर बेचेंगे शेयर
फर्स्टक्राई के OFS में जितने शेयर बेचे जाएंगे, उनमें अकेले सॉफ्टबैंक 37.35% शेयर बेचेगा। अन्य शेयर बेचने वालों में M&M (महिंद्रा एंड महिंद्रा), प्रेमजी इन्वेस्ट, TPG ग्रोथ और न्यूक्वेस्ट एशिया शामिल हैं।
फर्स्टक्राई में सॉफ्टबैंक सबसे बड़ा शेयरधारक है जिसकी हिस्सेदारी 25.53% है, उसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा और प्रेमजी इन्वेस्ट की हिस्सेदारी क्रमशः 10.97% और 10.36% है। कंपनी के फाउंडर सुपम माहेश्वरी की हिस्सेदारी 6% है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
फर्स्टक्राई का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 में 15% बढ़कर 6,481 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 5,633 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष में फर्स्टक्राई की इनकम का मेन सोर्स इसके ऑफलाइन स्टोर और वेबसाइट के जरिए इसके प्रोडक्ट की बिक्री रही। इसकी सब्सिडियरी कंपनी ग्लोबलबीज़ ने कुल इनकम में 1,209 करोड़ रुपये की आय का योगदान दिया। (इनपुट - भाषा)
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Gold-Silver Price Today 12 December 2024: रॉकेट बना सोना, चांदी भी पीछे नहीं, जानें अपने शहर का भाव
Share Market Today: लाल निशान पर बंद हुई शेयर मार्केट, सेंसेक्स 236 तो निफ्टी 93 अंक गिरा
November Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
IEC 2024: पिछली तिमाही में क्यों सुस्त पड़ी इकोनॉमी? बोले पीयूष गोयल- 'सरकार क्वार्टर से क्वार्टर तक नहीं चलती'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited