FirstCry IPO: 6 अगस्त को खुलेगा फर्स्टक्राई का IPO, जानें कब होगा प्राइस बैंड का ऐलान

FirstCry IPO: फर्स्टक्राई के OFS में जितने शेयर बेचे जाएंगे, उनमें अकेले सॉफ्टबैंक 37.35% शेयर बेचेगा। अन्य शेयर बेचने वालों में M&M (महिंद्रा एंड महिंद्रा), प्रेमजी इन्वेस्ट, TPG ग्रोथ और न्यूक्वेस्ट एशिया शामिल हैं।

6 अगस्त को खुलेगा फर्स्टक्राई का IPO

मुख्य बातें
  • 6 अगस्त को आएगा फर्स्टक्राई का IPO
  • फर्स्टक्राई में सॉफ्टबैंक सबसे बड़ा शेयरधारक है
  • गुरुवार को होगा प्राइस बैंड का ऐलान

FirstCry IPO: ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड 6 अगस्त को अपना आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी में है। आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, तीन दिन का पब्लिक इश्यू आठ अगस्त को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक पांच अगस्त को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। पुणे स्थित ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के इस आईपीओ में 1,666 करोड़ रुपये वैल्यू के नए शेयर और 5.44 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान गुरुवार को किया जाएगा।

ये भी पढ़ें -

कौन से मौजूदा शेयरहोल्डर बेचेंगे शेयर

फर्स्टक्राई के OFS में जितने शेयर बेचे जाएंगे, उनमें अकेले सॉफ्टबैंक 37.35% शेयर बेचेगा। अन्य शेयर बेचने वालों में M&M (महिंद्रा एंड महिंद्रा), प्रेमजी इन्वेस्ट, TPG ग्रोथ और न्यूक्वेस्ट एशिया शामिल हैं।

End Of Feed