FirstCry IPO: फर्स्टक्राई लाएगी आईपीओ, SEBI के पास किया अप्लाई, महिंद्रा एंड महिंद्रा बेचेगी हिस्सेदारी

FirstCry Applied For IPO: फर्स्टक्राई के आईपीओ में सॉफ्टबैंक की एसवीजी फ्रॉग 2.03 करोड़ शेयर बेचेगी, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आईपीओ में कंपनी के 28.06 लाख शेयर बेचने की योजना बनाई है।

फर्स्टक्राई ने आईपीओ के लिए आवेदन किया

मुख्य बातें
  • फर्स्टक्राई की पैरेंट लाएगी आईपीओ
  • सेबी के पास किया आवेदन
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा बेचेगी शेयर
FirstCry Applied For IPO: ब्रेनबीज सॉल्यूशन (Brainbees Solution) ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आईपीओ (IPO) के लिए आवेदन कर दिया है। ब्रेनबीज सॉल्यूशन फर्स्टक्राई (FirstCry) ब्रांड नाम से किड्सवियर का बिजनेस करती है। इसके आईपीओ के साइज का खुलासा नहीं हुआ है। मगर इश्यू में 1,816 करोड़ रुपये तक के नए शेयर बेचे जाएंगे। वहीं ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के जरिए सॉफ्टबैंक (Softbank), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) और यूएस प्राइवेट इक्विटी फंड टीपीजी (TPG) जैसे मौजूदा निवेशक 5.44 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें - Akansha Power & HRH Next IPO: आकांशा पावर और एचआरएच नेक्स्ट के आईपीओ को मिल रहा जोरदार रेस्पॉन्स, चेक करें लेटेस्ट GMP
संबंधित खबरें

महिंद्रा एंड महिंद्रा कितने शेयर बेचेगी

संबंधित खबरें
End Of Feed