फिच ने भारत का ग्रोथ अनुमान बढ़ाया,चीन के लिए कह दी निगेटिव बात
Fitch Revised India GDP: फिच ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उभरते बाजार की संभावित वृद्धि चीन की धीमी गति के कारण कमजोर हुई। यह कटौती मुख्य रूप से चीन की सप्लाई चेन की वृद्धि क्षमता के अनुमान में 0.7 फीसदी की आई बड़ी कमी के कारण है।
फिच रेटिंग
भारत का क्यों बढ़ाया
फिच ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उभरते बाजार की संभावित वृद्धि चीन की धीमी गति के कारण कमजोर हुई। यह कटौती मुख्य रूप से चीन की सप्लाई चेन की वृद्धि क्षमता के अनुमान में 0.7 फीसदी अंक की आई बड़ी कमी के कारण है। इसीलिए चीन की मध्यावधि वृद्धि का अनुमान पहले 5.3 फीसदी से घटाकर 4.6 फीसदी कर दिया गया है। हालांकि, हमने भारत और मेक्सिको में बड़े पैमाने पर उन्नयन किया है, जिससे पूंजी-से-श्रम अनुपात के बेहतर नजरिए से लाभ हुआ है। भारत का अनुमान 5.5 फीसदी से बढ़कर 6.2 फीसदी और मेक्सिको का 1.4 फीसदी से बढ़कर 2 फीसदी है।
रूस सहित इन देशों को अनुमान घटाया
रूस के लिए पूर्वानुमान को 1.6 प्रतिशत से घटाकर 0.8 प्रतिशत, कोरिया के लिए 2.3 प्रतिशत से घटाकर 2.1 प्रतिशत और दक्षिण अफ्रीका के लिए 1.2 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत कर दिया गया है।एजेंसी ने यह भी कहा कि नवीनतम अनुमान ब्राजील और पोलैंड को छोड़कर सभी शीर्ष 10 उभरते बाजारों (ईएम10) के लिए उसके महामारी-पूर्व संभावित विकास अनुमानों से नीचे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि लेकिन कुछ 'डरावने अनुभव को अनुमान लगाना मुश्किल है और हमने मेक्सिको, इंडोनेशिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए 2020 और 2021 में संभावित सकल घरेलू उत्पाद के ऐतिहासिक अनुमानों में अतिरिक्त 'स्तर का झटका' शामिल किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
NTPC Green Energy IPO Allotment Status Online: एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ का कब होगा अलॉटमेंट, जानें कैसे चेक करें NTPC Green Energy IPO Allotment
Silver ETFs: सिल्वर ETF पर लट्टू हुए लोग; अक्टूबर में चार गुना बढ़कर 12331 करोड़ रुपये हुआ निवेश
Are banks closed today: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन शनिवार, 23 नवंबर को बैंक बंद हैं?
Insurance: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया करेगा इंश्योरेंस कारोबार, RBI से मिली मंजूरी
Bitcoin: अमेरिका में 1 लाख डॉलर के करीब पहुंचा बिटकॉइन, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited