फिच ने भारत का ग्रोथ अनुमान बढ़ाया,चीन के लिए कह दी निगेटिव बात

Fitch Revised India GDP: फिच ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उभरते बाजार की संभावित वृद्धि चीन की धीमी गति के कारण कमजोर हुई। यह कटौती मुख्य रूप से चीन की सप्लाई चेन की वृद्धि क्षमता के अनुमान में 0.7 फीसदी की आई बड़ी कमी के कारण है।

फिच रेटिंग

Fitch Revised India GDP:क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने सोमवार को भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की मध्यावधि वृद्धि का अनुमान बढ़ा दिया है। फिच ने पहले के 5.5 फीसदी ग्रोथ का अनुमान लगाया था। अब इसमें 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी 6.2 फीसदी कर दिया गया। एक तरफ फिच ने भारत के अनुमान में जहां बढ़ोतरी की है। वहीं चीन के लिए अपने अनुमान में 0.7 फीसदी की कटौती कर दी। इसी तरह एजेंसी ने 10 उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए अपना अनुमान पहले के 4.3 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया।

भारत का क्यों बढ़ाया

फिच ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उभरते बाजार की संभावित वृद्धि चीन की धीमी गति के कारण कमजोर हुई। यह कटौती मुख्य रूप से चीन की सप्लाई चेन की वृद्धि क्षमता के अनुमान में 0.7 फीसदी अंक की आई बड़ी कमी के कारण है। इसीलिए चीन की मध्यावधि वृद्धि का अनुमान पहले 5.3 फीसदी से घटाकर 4.6 फीसदी कर दिया गया है। हालांकि, हमने भारत और मेक्सिको में बड़े पैमाने पर उन्नयन किया है, जिससे पूंजी-से-श्रम अनुपात के बेहतर नजरिए से लाभ हुआ है। भारत का अनुमान 5.5 फीसदी से बढ़कर 6.2 फीसदी और मेक्सिको का 1.4 फीसदी से बढ़कर 2 फीसदी है।

रूस सहित इन देशों को अनुमान घटाया

End Of Feed