GDP Estimates: फिच ने भारत की रेटिंग बरकरार रखी BBB-, FY25 में 7.2% विकास दर का अनुमान

GDP Estimates FY25: भारत की रेटिंग को इसके मध्यम अवधि के मजबूत ग्रोथ आउटलुक से सपोर्ट हासिल है। यह वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के हिस्से के साथ इसकी मजबूत एक्सटर्नल फाइनेंस स्थिति और इसके कर्ज प्रोफाइल के संरचनात्मक पहलुओं में सुधार को आगे बढ़ाएगा।

फिच ने भारत की रेटिंग बरकरार रखी BBB-

मुख्य बातें
  • फिच ने जारी किए भारत की जीडीपी के लिए अनुमान
  • FY25 में 7.2% विकास दर का अनुमान
  • बरकरार रखी BBB- रेटिंग
GDP Estimates FY25: ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की साख को स्थिर आउटलुक के साथ 'बीबीबी-' पर बरकरार रखा। इस तरह भारत की रेटिंग सबसे कम निवेश स्तर 'बीबीबी-' पर बनी हुई है। यह अगस्त, 2006 के बाद की सबसे कम निवेश रेटिंग है। फिट रेटिंग्स ने एक बयान में कहा कि रेटिंग एजेंसी ने भारत की लॉन्ग टर्म फॉरेन करेंसी इश्यूअर डिफॉल्ट रेटिंग (आईडीआर) को स्टेबल आउटलुक के साथ 'बीबीबी-' पर बरकरार रखा है।
ये भी पढ़ें -

सरकारी कर्ज में मामूली गिरावट की उम्मीद

बयान के मुताबिक, भारत की रेटिंग को इसके मध्यम अवधि के मजबूत ग्रोथ आउटलुक से सपोर्ट हासिल है। यह वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के हिस्से के साथ इसकी मजबूत एक्सटर्नल फाइनेंस स्थिति और इसके कर्ज प्रोफाइल के संरचनात्मक पहलुओं में सुधार को आगे बढ़ाएगा।
End Of Feed