खत्म नहीं हो रहे अनिल अंबानी के बुरे दिन, हाथ से निकलेंगे 5 एयरपोर्ट

Five Airports Take back From Anil Ambani Firms : अनिल अंबानी समूह को विकास के लिए पट्टे पर दिए गए पांच हवाई अड्डों को वापस लेने पर महाराष्ट्र सरकार विचार कर रही है।

अनिल अंबानी

Five Airports Take back From Anil Ambani Firms : अनिल अंबानी समूह को विकास के लिए पट्टे पर दिए गए पांच हवाई अड्डों को वापस लेने पर महाराष्ट्र सरकार विचार कर रही है। बारामती, नांदेड़, उस्मानाबाद, लातूर और यवतमाल को साल 2008-09 में हवाई अड्डे पट्टे पर दिए गए थे। लेकिन अनिल अंबानी समूह ने हवाई अड्डों का रखरखाव नहीं किया और न ही बकाया का भुगतान किया। ये जानकारी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने शुक्रवार को विधानसभा में दी है।

नवी मुंबई हवाई अड्डा अगले साल होगा चालू

फड़णवीस ने कहा कि हम राज्य के महाधिवक्ता से परामर्श करेंगे। हम बकाया राशि का भुगतान करके और बाद में कंपनी से उसे वापस लेकर हवाई अड्डों का प्रभार लेने पर चर्चा करेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने अनुरोध किया है कि नवी मुंबई हवाई अड्डे को अगले साल अगस्त तक चालू कर दिया जाए।

End Of Feed