होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Fixed Deposit: अब 444 दिन की FD पर 7.85% ब्याज देगा IDBI बैंक

Fixed Deposit: IDBI बैंक ने 444 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर को 7.85 प्रतिशत तक बढ़ा दिया। बैंक ने कहा कि यह वृद्धि ‘उत्सव सावधि जमा’ को अधिक प्रतिफल चाहने वाले ग्राहकों के लिए और भी अधिक आकर्षक बनाती है।

IDBI Bank, FD, Fixed DepositIDBI Bank, FD, Fixed DepositIDBI Bank, FD, Fixed Deposit

आईडीबीआई बैंक ने एफडीआई रेट बढ़ाया

Fixed Deposit: अधिक जमा हासिल करने के लिए आईडीबीआई बैंक ने मंगलवार को 444 दिन की सावधि जमा (FD) पर ब्याज दर को 7.85 प्रतिशत तक बढ़ा दिया। यह बढ़ोतरी सीमित अवधि के लिए की गई है। आईडीबीआई बैंक ने बयान में कहा कि अब 444 दिन और 375 दिन की अवधि वाली सावधि जमाओं पर क्रमशः 7.85 प्रतिशत और 7.75 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जाएगा।

बैंक ने कहा कि यह वृद्धि ‘उत्सव सावधि जमा’ को अधिक प्रतिफल चाहने वाले ग्राहकों के लिए और भी अधिक आकर्षक बनाती है। बयान के मुताबिक, यह प्रस्ताव 30 सितंबर, 2024 तक वैध है। ग्राहक बैंक की वेबसाइट या मोबाइल बैंकिंग ऐप या बैंक की किसी भी शाखा के जरिये आसानी से उत्सव सावधि जमा का लाभ ले सकते हैं।

इसके अलावा, आईडीबीआई बैंक उत्सव सावधि जमा योजना के तहत अन्य विशेष अवधि पर प्रतिस्पर्धी दरों की पेशकश जारी रखेगा। इसके तहत 700 दिन की अवधि के लिए 7.70 प्रतिशत की अधिकतम दर से ब्याज दिया जाता है, जबकि 300 दिन की अवधि के लिए यह 7.55 प्रतिशत है।

End Of Feed