Fixed Deposit: शॉर्ट-टर्म FD पर ये बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज

Interest Rates On Short Term FD : फिक्स्ड टर्म डिपॉजिट या टर्म डिपॉजिट ऐसे लोकप्रिय निवेश साधन हैं जिनमें आप अपनी निर्धारित राशि को एक सुनिश्चित ब्याज दर और अवधि के लिए लॉक कर सकते हैं। कुछ बैंक तो इस समय एफडी पर 8.5% के रिटर्न दे रहे हैं।

Interest Rates On Short Term Fixed Deposit: जानें एफडी पर कौन सा बैंक सबसे अधिक ब्याज दे रहा है।

Interest Rates On Short Term FD : हम सब एक बेहतर जीवन की उम्मीद करते है। फिर चाहे वह कार खरीदना हो, एक घर का मालिक बनना हो, अपने बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा देनी हो, या फिर रिटायरमेंट की प्लानिंग के बारे में हो, हम बचत करके जीवन के सभी लक्ष्यों को पाने की कोशिश करते है। हालांकि, जैसे-जैसे महंगाई बढ़ती जा रही है, हमारे लिए यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि हम सावधानीपूर्वक अपने निवेशों का चयन करें जिससे हमें बेहतर रिटर्न मिलें ।

संबंधित खबरें

जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने वाली अवधि केआधार पर ही क्लासीफाय किया जाता है। आपके पास शार्ट-टर्म लक्ष्य (2 वर्ष तक),मिड-टर्म लक्ष्य (5 वर्ष तक), और लॉन्ग-टर्म लक्ष्य (10 वर्ष या उससे अधिक तक) हैं। अगर आप अपने बच्चों की स्कूल फीस के लिए बचत करने या घर के लिए डाउन पेमेंट करने जैसे लघु-से-मध्यावधि लक्ष्यों को पूरा करने के लिए निवेश की तलाश कर रहे हैं, तो फिक्स डिपॉजिट (एफडी )एक आदर्श विकल्प हो सकता है।

संबंधित खबरें

फिक्स्ड टर्म डिपॉजिट या टर्म डिपॉजिट ऐसे लोकप्रिय निवेश हैं जिनमें आप अपनी निर्धारित राशि को एक सुनिश्चित ब्याज दर और अवधि के लिए लॉक कर सकते हैं। क्योंकि फिक्स्ड डिपॉजिट का मार्केट या रूपये की बदलती हुई कीमत से कोई लेना-देना नहीं हैं, इसलिए ये आपके निवेश को न सिर्फ सुरक्षित रखता है बल्कि उस पर मुनाफा भी देता है। यही वजह है कि कम रिस्क उठाने वाले निवेशकों के लिए ये सबसे सुरक्षित निवेश रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed