फ्लेयर राइटिंग IPO का प्राइसबैंड तय, 593 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी
Flair Writing IPO Price Band: फ्लेयर राइटिंग के आईपीओ में 292 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक तथा प्रवर्तक समूह 301 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे। फिलहाल कंपनी में प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह की इकाइयों की 100 फीसदी हिस्सेदारी है।
फ्लेयर राइटिंग आईपीओ
कैसे लगा सकेंगे बोली
आईपीओ दस्तावेजों (आरएचपी) के अनुसार, फ्लेयर राइटिंग के आईपीओ में 292 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक तथा प्रवर्तक समूह 301 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे। फिलहाल कंपनी में प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह की इकाइयों की 100 फीसदी हिस्सेदारी है।
नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का इस्तेमाल गुजरात के वलसाड जिले में लेखन उत्पादों के लिए एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने, कंपनी की पूंजीगत जरूरत को पूरा करने और सहायक कंपनी फ्लेयर राइटिंग इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (एफडब्ल्यूईपीएल) को फंड देने में किया जाएगा। आईपीओ में निवेशक न्यूनतम 49 इक्विटी शेयरों और उसके मल्टीप्लाई में बोली लगा सकेंहे। लेखन उत्पादों के बाजार में मार्च 2023 तक कंपनी की बाजार हिस्सेदारी नौ प्रतिशत थी।
IREDA का आईपीओ भी 21 को खुलेगा
सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिये प्राइसबैंड 30-32 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रखा है।कंपनी के अनुसार 2,150 करोड़ रुपये का आईपीओ आवेदन के लिये 21 नवंबर को खुलेगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर है। कंपनी के अनुसार आईपीओ के तहत 10 रुपये अंकित मूल्य के 40.316 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं बिक्री पेशकश के तहत 26.878 करोड़ इक्विटी शेयर रखे गये हैं। यानी कुल 67.194 करोड़ इक्विटी शेयर की बिक्री होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Ex-Date This Week: इस हफ्ते 38 शेयरों की एक्स-डेट, मिलेगा डिविडेंड और होगा शेयरों का स्टॉक स्प्लिट
Reliance Industries: रिलायंस के रिफाइनिंग मार्जिन में हुआ सुधार, मगर रिटेल कारोबार को लेकर अब भी अनिश्चितता बरकरार
Income Tax: विदेशी संपत्तियों की जानकारी देने के लिए चुनें सही ITR, गलत फॉर्म कर दिया जमा तो उसमें करें बदलाव
Shangar Decor Rights Issue: शांगर डेकोर लाएगी राइट्स इश्यू, 1 शेयर पर 7 शेयर पाने का मौका, चेक करें डिटेल्स
Impact of startup ecosystem: स्टार्टअप इकोसिस्टम का असर, ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स और डब्ल्यूआईपीओ में बढ़ रहा भारत का कद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited