खुशखबरी: 20 रूट्स की फ्लाइट टिकट हो गई सस्ती, चेक कर लें डिटेल
नए साल 2023 से पहले हवाई सफर करने वालों को बड़ी खुशखबरी मिली है। अगर आप कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप फ्लाइट की टिकट सस्ते में बुक कर सकते हैं।
खुशखबरी: 20 रूट्स की फ्लाइट टिकट हो गई सस्ती
नई दिल्ली। हवाई सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी खुशखबरी मिली है। न्यू ईयर (New Year) से पहले देश में कई रूट्स के लिए फ्लाइट की टिकट का दाम गिर गया है। भारत में टॉप 20 रूट्स के लिए फ्लाइट की टिकट की कीमत सस्ती हो गई है। दो महीने की आगे की हवाई टिकट बुकिंग की दर में 24 फीसदी तक की गिरावट आई है। वहीं सात दिन बाद की फ्लाइट टिकट की कीमत या तो समान बनी हुई है, या फिर बढ़ी है।
इन रूट्स पर सस्ता हुआ हवाई किराया
जिन पांच रूट्स की दो महीने की आगे की फ्लाइट टिकट की कीमत में सबसे ज्यादा गिरावट आई है, उनमें पुणे- दिल्ली, दिल्ली- कोलकाता, मुंबई- कोलकाता, दिल्ली- पटना और पटना- दिल्ली शामिल हैं।।
क्यों सस्ती हुई प्लेन की टिकट?
मालूम हो कि फ्लाइट टिकट की कीमत कम होने के पीछे सबसे बड़ा कारण कच्चे तेल की कीमत (Crude Oil Price) में गिरावट है। एयरलाइंस कच्चे तेल की कम कीमत का लाभ उपभोक्ताओं को दे सकती हैं। इसके साथ ही एयरलाइन कंपनियों की ओर से घरेलू हवाई यातायात को बढ़ावा देने की भी कोशिश की जा रही है।
कितना है हवाई ईंधन का दाम?
एविएशन टर्बाइन फ्यूल (Aviation Turbine Fuel) की बात करें, तो देश के प्रमुख महानगरों में डोमेस्टिक एयरलाइन के लिए एटीएफ की कीमत एक लाख रुपये प्रति किलोलीटर से ज्यादा है। देश की राजधानी दिल्ली में एक किलोलीटर एटीएफ का दाम 117,587.64 रुपये है। कोलकाता में एक किलोलीटर हवाई ईंधन 124,359.83 रुपये है। मुंबई में इसकी कीमत थोड़ी कम, यानी 116,505.24 रुपये प्रति किलोलीटर है। वहीं चेन्नई की बात करें, तो यहां एटीएफ का दाम 122,220.59 रुपये प्रति किलोलीटर है।
उल्लेखनीय है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर 2022 में भारत का घरेलू हवाई यातायात साल दर साल 11 फीसदी बढ़कर 116.79 लाख यात्रियों पर पहुंच गया। अक्टूबर की तुलना में नवंबर में अधिक लोगों ने उड़ान भरी। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के पहले के स्तरों के मुकाबले हवाई यातायात अभी भी कम था। नवंबर 2019 में घरेलू एयरलाइंस ने 129.47 लाख यात्रियों को सर्विस दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
डिंपल अलावाधी author
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited