Flipkart करेगी 100000 भर्तियां, त्योहारों के पहले इन विभागों में आएंगी अस्थायी नौकरी
Flipkart Will Recruit One Lakh Temporary Jobs: फ्लिपकार्ट ने सोमवार को कहा है कि उसने त्योहारी सीजन से पहले एक लाख से अधिक मौसमी (अस्थायी) रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है।कंपनी ने कहा कि मांग को पूरा करने के लिए उसकी सप्लाई चेन में ये भर्तियां की जाएंगी।
अस्थायी नौकरी
Flipkart Will Recruit One Lakh Temporary Jobs:त्योहारों के पहले ई-कॉमर्स सेक्टर में एक बार फिर नौकरियों की बहार आने वाली है। देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट एक लाख लोगों की भर्तियां करने की योजना बना रही है। कंपनी ये भर्तियां त्योहारी सीजन में बिग बिलियन डे सेल को देखते हुए करेगी। हालांकि ये सभी नौकरियां अस्थायी होगी। कंपनी त्योहारी सीजन में सप्लाई चेन को मजबूत करने के लिए ये भर्तियां करेंगी।
क्या है प्लानिंग
फ्लिपकार्ट ने सोमवार को कहा है कि उसने त्योहारी सीजन से पहले एक लाख से अधिक मौसमी (अस्थायी) रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है।कंपनी ने कहा कि मांग को पूरा करने के लिए उसकी सप्लाई चेन में ये भर्तियां की जाएंगी। इसके तहत प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष, दोनों तरह के रोजगार में स्थानीय किराना आपूर्ति साझेदार और महिलाएं शामिल होंगी। इनमें विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को भी नियोजित किया जाएगा।कंपनी को त्योहारी सत्र से पहले अपनी आपूर्ति श्रृंखला में एक लाख से अधिक नए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
फ्लिपकार्ट समूह के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत बद्री ने कहा कि द बिग बिलियन डेज (टीबीबीडी) की बिक्री बड़े पैमाने पर होती है और इसका भारत के इन्नोवेशन और इकोसिस्टम पर असर होता है। इससे लाखों नए ग्राहकों को ई-कॉमर्स की अच्छाई का अनुभव करने का मौका मिलता है।फ्लिपकार्ट टीबीबीडी बिक्री के दौरान शीर्ष ब्रांड के उत्पादों पर छूट देती है।
किन विभागों में आएंगी नौकरियां
हेमंत बद्री के अनुसार द बिग बिलियन डेज के दौरान हमें कैपिसिटी, पैकेजिंग, स्टोरेज, डिस्ट्रीब्यूशन ,प्लेसमेंट, एचआर, ट्रेनिंग और फुल सप्लाई चेन को बढ़ाने की जरूरत पड़ती है। अकेले ग्रॉसरी डिलीवरी प्रोग्राम के जरिए 40 फीसदी से ज्यादा शिपमेंट डिलीवर करने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी ने इस साल उत्तर प्रदेश,बिहार, पंजाब, राजस्थान, गुजरात और तेलंगाना सहित दूसरे राज्यों में 19 लाख वर्ग फुट से अधिक जगह शामिल किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Gold-Silver Price Today 21 January 2025: सोना-चांदी की कीमतों में फिर बदलाव, बढ़ी या घटी, जानें अपने शहर का भाव
Budget 2025: नई टैक्स रिजीम में हो सकते हैं 3 बदलाव, एक्सपर्ट की ये हैं उम्मीदें
Stock Market Closing: शेयर बाजार हुआ धड़ाम, 1235 पॉइंट्स फिसला सेंसेक्स, निवेशकों के डूबे 7 लाख करोड़ रुपये
Billionaires Net Worth: 2024 में 3 गुना बढ़ी अरबपतियों की संपत्ति, प्रतिदिन 5.7 अरब डॉलर हुआ इजाफा
Budget 2025: आखिर 1 फरवरी को ही क्यों पेश किया जाता है बजट, कभी सोचा ? आज जान लीजिए जवाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited