भारत में जल्द शुरू होंगी नई एयरलाइंस Fly91 की फ्लाइट्स, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Fly91 Airlines: जहां एक तरफ भारत की एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट तरह-तरह की दिक्कतों से जूझ रही है तो वहीं दूसरी ओर जल्द ही देश में एक नई एयरलाइन कंपनी आसमान में अपनी हवाई जहाज उड़ाने की तैयारियां पूरी कर रही है। जी हां, फ्लाई91 नाम की एयरलाइन कंपनी जल्द ही आकाश में उड़ान भरने की तैयारी कर रही है।

Fly91 ने अपनी कंपनी के लिए Bharat Unbound टैगलाइन दिया है

Fly91 Airlines: जहां एक तरफ भारत की एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट तरह-तरह की दिक्कतों से जूझ रही है तो वहीं दूसरी ओर जल्द ही देश में एक नई एयरलाइन कंपनी आसमान में अपनी हवाई जहाज उड़ाने की तैयारियां पूरी कर रही है। जी हां, फ्लाई91 नाम की एयरलाइन कंपनी जल्द ही आकाश में उड़ान भरने की तैयारी कर रही है। गोवा की ये एयरलाइन स्टार्ट-अप कंपनी के फाउंडर मनोज चाको (Manoj Chacko) हैं, जो अपनी कंपनी को लेकर काफी उत्साहित हैं।

संबंधित खबरें

एयरलाइन कंपनी के नाम में 91 का क्या मतलब है

संबंधित खबरें

एयरलाइन कंपनी Fly91 के नाम के पीछे एक बहुत ही खूबसूरत तथ्य छिपा है। जिस तरह भारत का टेलीफोन कोड 91 है, जो पूरी दुनिया को भारत से जोड़ता है। ठीक इसी तरह Fly91 में भी 91 का इस्तेमाल किया गया है तो जो भारत को आपस में जोड़ेगा। कंपनी ने शुक्रवार को अपने लोगो के साथ-साथ टैगलाइन को भी लॉन्च किया। एयरलाइन कंपनी के लोगो में उड़ती हुई तितली दिखाई दे रही है। तो वहीं Fly91 ने अपनी कंपनी के लिए Bharat Unbound टैगलाइन दिया है, जिसका मतलब हुआ अबाध भारत।

संबंधित खबरें
End Of Feed