FM Exclusive: शेयरों पर LTCG बढ़ने का छोटे निवेशकों पर नहीं पड़ेगा असर, एक्सपर्ट्स के साथ चर्चा के बाद लिया फैसला...टाइम्स नाउ नवभारत से बोलीं वित्त मंत्री

FM Nirmala Sitharaman Interview: वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड या CBDT ने एलटीसीजी टैक्स में बदलाव के बारे में विस्तार से बताया है। उन्होंने कहा, "इंडेक्सेशन खत्म होने के बाद भी लोगों की कमाई बढ़ेगी।" दरअसल लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन छूट बढ़ाई गई है।

LTCG बढ़ने का छोटे निवेशकों पर नहीं पड़ेगा असर

मुख्य बातें
  • टाइम्स नाउ नवभारत के साथ वित्त मंत्री का इंटरव्यू
  • एलटीसीजी पर हुई चर्चा
  • कहा - छोटे निवेशक रहेंगे अप्रभावित
FM Nirmala Sitharaman Interview: 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किय गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार 7वीं बार संसद में बजट पेश करके इतिहास बनाया। बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर इन चीफ नाविका कुमार के साथ खास बातचीत की। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 के कई अहम मुद्दों पर अपने विचार रखे, जिनमें मिडिल क्लास, GST और टैक्स स्लैब में बदलाव शामिल हैं। उन्होंने शेयर बाजार निवेशकों के लिए बढ़ाए गए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स का भी जिक्र किया। साथ ही फूड सब्सिडी पर भी बात की। आइये टाइम्स नाउ नवभारत के साथ वित्त मंत्री की इन मुद्दों पर हुई खास बातचीत पर नजर डालते हैं।
ये भी पढ़ें -

बिना सोचे-समझे नहीं बढ़ाया एलटीसीजी

बजट में शेयर निवेशकों के लिए एलटीसीजी 10% से बढ़ाकर 12.5% कर दिया गया है। इस पर टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बातचीत के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि एलटीसीजी में बदलाव "बिना सोचे-समझे" नहीं किया गया बल्कि एक्सपर्ट्स के साथ चर्चा के बाद इस पर विचार किया गया।
End Of Feed