FM On PSUs:मोदी राज में PSU की मार्केट कैप 225% बढ़ी,अकेले HAL की 1370% बढ़ी-वित्त मंत्री

FM On PSUs: वित्त मंत्री ने गांधी पर एचएएल पर 'दुर्भावनापूर्ण' हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके दावों के विपरीत, एचएएल का बाजार मूल्यांकन चार वर्षों में 1,370 प्रतिशत बढ़ गया है, जो 2020 में 17,398 करोड़ रुपये से बढ़कर सात मई 2024 तक 2.5 लाख करोड़ रुपये था।

FM Nirmala Sitharaman on PSU

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

FM On PSUs: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) फल-फूल रहे हैं, तथा उन्हें बढ़ी हुई ऑपरेशनल फ्रीडम के साथ-साथ उनमें प्रोफेशनल कल्चर का भी विकास हुआ है। जबकि उसके उलट कांग्रेस की अगुआई में पीएसयू को नुकसान उठाना पड़ा था। उन्होंने कहा कि पहले उपेक्षित रहे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) जैसे उपक्रमों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार के दौरान रिवाइवल हुआ। सीतारमण ने राहुल गांधी के आरोपों का खंडन करते हुए X पर यह भी लिखा है कि यह 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' जैसा है।

HAL की मार्केट कैप 1370 फीसदी बढ़ी

वित्त मंत्री ने गांधी पर एचएएल पर 'दुर्भावनापूर्ण' हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके दावों के विपरीत, एचएएल का बाजार मूल्यांकन चार वर्षों में 1,370 प्रतिशत बढ़ गया है, जो 2020 में 17,398 करोड़ रुपये से बढ़कर सात मई 2024 तक 2.5 लाख करोड़ रुपये था। एचएएल ने 31 मार्च 2024 को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 29,810 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व दर्ज करने की घोषणा की है। यह उसका अभी तक का सर्वाधिक राजस्व है। उसके पास 94,000 करोड़ रुपये से अधिक का मजबूत ऑर्डर बुक भी है।

सभी PSU का कैसा रहा प्रदर्शन

सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी ने कहा कि पीएसयू को खत्म किया जा रहा है और वर्तमान सरकार के अधीन वे परेशान हैं, लेकिन वास्तव में यह उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा है क्योंकि तथ्य कुछ और बयां करते हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि पूंजीगत व्यय पर मोदी सरकार के फोकस के कारण पीएसयू के स्टॉक प्रदर्शन में भी पर्याप्त बढ़ोतरी हुई है। वित्त मंत्री के अनुसार UPA सरकार के दौरान PSU को नुकसान उठाना पड़ा था। वहीं मोदी सरकार के कार्यकाल में 81 लिस्टेड PSU का कुल मार्केट कैप 225 प्रतिशत बढ़ा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited