होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा करेंगी वित्त मंत्री, जानेंगी जन धन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड समेत कई योजनाओं का हाल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा के लिए सरकारी बैंकों (पीएसबी) के प्रबंध निदेशकों के साथ बैठक करेंगी।

FM Nirmala SitharamanFM Nirmala SitharamanFM Nirmala Sitharaman

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (तस्वीर-PTI)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रबंध निदेशकों के साथ बैठक करेंगी। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने करीब 68,500 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।

सरकारी योजनाओं का करेंगी समीक्षा

सूत्रों ने कहा कि शनिवार को होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई), किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), स्टैंड-अप इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में बैंकों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। यह 2024-25 का बजट पेश किये जाने और अगले साल होने वाले आम चुनावों से पहले संभवत: अंतिम पूर्ण समीक्षा बैठक है। सूत्रों ने कहा कि बैठक में वह ग्राहक सेवा और साइबर सुरक्षा में सुधार के उपायों पर भी चर्चा करेंगी।

End Of Feed