NTPC Share: NTPC और BHEL मिलकर बनाएंगे स्पेशल प्लांट, शेयर खरीदें-बेचें या होल्ड करें, जानें ब्रोकरेज फर्म की राय

NTPC Share Price Target: BSE पर एनटीपीसी का शेयर 5.80 रु या 1.52 फीसदी की मजबूती के साथ 388.15 रु पर है। ये बीएचईएल के साथ मिलकर एक जॉइंट वेंचर बनाएगी।

NTPC Share Price Target

NTPC और BHEL मिलकर बनाएंगे स्पेशल प्लांट

मुख्य बातें
  • NTPC और BHEL का बनेगा जॉइंट वेंचर
  • NTPC के शेयर में तेजी
  • NTPC के शेयर खरीदने की सलाह

NTPC Share Price Target: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में ऐलान किया कि NTPC (नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन) और BHEL (भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड) के बीच एक जॉइंट वेंचर (जेवी) बनेगा। ये जेवी एडवांस्ड अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल (एयूएससी) तकनीक का उपयोग करके एक फुल स्केल 800 मेगावाट कमर्शियल प्लांट बनाएगा। सरकार इस एयूएससी थर्मल पावर प्लांट के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट देगी। इस प्लांट से एनटीपीसी को फायदा होगा, जिसका असर इसके शेयर पर भी दिख सकता है। आज भी एनटीपीसी के शेयर में तेजी है।

ये भी पढ़ें -

Stock In Radar: बजट के बाद इन 5 शेयरों में दिख सकती है तेजी, इन घोषणाओं से मिलेगा फायदा

आज कितना है शेयर में तेजी

BSE पर एनटीपीसी का शेयर करीब डेढ़ बजे 5.80 रु या 1.52 फीसदी की मजबूती के साथ 388.15 रु पर है। जबकि ये सुबह 382.35 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 382.40 रु पर खुला था।

कितना है शेयर का टार्गेट

ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार बजट घोषणा से पहले 23 जुलाई की अपनी रिपोर्ट में एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड ने एनटीपीसी को 383 रुपये प्रति शेयर के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी थी। यानी शेयर ने टार्गेट छू लिया है। इसके 52 हफ्तों का हाई लेवल 395 रु है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited