इस बार दिवाली पर इन कर्मचारियों को बंपर बोनस ! जानें कितना मिलेगा पैसा

Diwali Bonus And Survey: सर्वे के अनुसार सबसे ज्यादा फायदा एफएमसीजी कंपनियों और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के कर्मचारियों को हो सकता है। कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को अच्छा बोनस देने के मूड में हैं। इसके तहत वह वेतन का 12-20 फीसदी तक बोनस दे सकती हैं।

diwali bonus

दिवाली बोनस

Diwali Bonus And Survey: दीपावली पर मां लक्ष्मी को सबको इंतजार रहता है। इसी कड़ी में विभिन्न कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी को बोनस का इंतजार रहता है। ताजा सर्वे के अनुसार इस बार कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को अच्छा बोनस देने के मूड में हैं। इसके तहत वह वेतन का 12-20 फीसदी तक बोनस दे सकती हैं। सर्वे के अनुसार सबसे ज्यादा फायदा एफएमसीजी कंपनियों और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के कर्मचारियों को हो सकता है। अगर कर्मचारियों को वेतन का 20 फीसदी तक वेतन मिलता है, तो यह पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रकम होगी।

क्या कहता है सर्वे

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार CIEL HR सर्वे में यह सामने आया है कि अधिकतर कंपनियां इस बार अच्छा बोनस देने के मूड में हैं। सर्वे के तहत 160 मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से बात की गई है। और उसमें से 58 फीसदी का कहना है कि वह इस बार अपने कर्मचारियों को बोनस देंगी। हालांकि रिपोर्ट कुछ एक्सपर्ट के हवाले से यह भी कहती है कि कंपनियां बोनस की अधिकतम राशि 10,000 रुपये फिक्स भी कर सकती हैं। इसके अलावा रिपोर्ट Randstad का हवाला देते हुए बताती है कि एफएमसीजी-ई कॉमर्स कंपनियां अपने कर्मचारियों को सबसे ज्यादा 12-20 फीसदी तक बोनस दे सकती हैं।

अनिवार्य नहीं होता है बोनस

बोनस कानूनी रूप से अनिवार्य नहीं होता है। कंपनियां त्योहारों को देखते हुए कर्मचारियों को उनके काम की सराहना के लिए बोनस देती है। आम तौर पर कंपनियां बोनस के लिए एक सैलरी का बेंचमार्क तय करती है। इसके तहत तय बेंचमार्क से ज्यादा वेतन पाने वाले कर्मचारियों को बोनस नहीं दिया जाता है। चूंकि कंपनियां कोविड दौर से निकल चुकी हैं, और बिजनेस ट्रैक पर आ गया है, और उन्हें मुनाफा भी अच्छा हुआ है। ऐसे में अच्छे बोनस की उम्मीद बढ़ गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited